IPL 2023 : आईपीएल 2023 के 36वे मुकाबले में कोलाकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 21 रनों से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन जेसन राय ने बनाए थे। उन्होंने 29 गेंदों में 56 रनों की तूफानी पारी खेली है। वहीं जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 179 रन ही बना सकी।
यह खबर भी पढ़ेंं:-IPL 2023 : ऑरेंज कैप-पर्पल कैप की दौड में बड़ा बदलाव, इन 2 खिलाड़ियों ने किया धमाल
Jason Roy ने लगाई छक्कों की हैट्रिक
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ जेसन राय ने कमाल की है। उन्होंने 29 गेदों में 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 56 रन बनाए है। उन्होंने तूफानी बल्लबाजी करते हुए छक्कों की हैट्रिक लगाई है। उन्होंने शाहबाज अहमद के ओवर में लगातार तीन गेंदों पर 3 छक्के जड़े है। इसके बाद पांचवी गेंद डॉट खेली और छठी गेंद को फिर छक्का जड़ दिया।
CSK के खिलाफ जेसन रॉय ने ठोका था अर्धशतक
इस मुकाबले से पहले जेसन रॉय ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ 26 गेंदों पर 61 रन की तूफानी पारी खेली थी। चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ जेसन रॉय ने 19 गेंदों पर अपना अर्धशतक जड़ा था। शुरुआती पांच मुकाबलों में केकेआर ने एन जगदीशन, रहमनुल्लाह गुरबाज, मनदीप सिंह और वेंकटेश अय्य को आजमाया लेकिन उसे अच्छी शुरुआत नहीं मिली। इसके बाद KKR ने जेसन रॉय को टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स : नारायण जगदीशन, जेसन रॉय, नीतीश राणा (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, डेविड वीजे, वैभव अरोड़ा, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वनिंदु हसरंगा, विजयकुमार वैशाक, मोहम्मद सिराज, डेविड विली और हर्षल पटेल।