CSK vs PBKS : आईपीएल 2023 को 41वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए है। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन डेवोन कॉनवे (92) ने बनाए है।
यह खबर भी पढ़ेंं:- IPL 2023 : SRH को लगा बड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी हुआ टूर्नामेंट से बाहर
डेवोन कॉनवे ने खेली तूफानी पारी
पंजाब किंग्स के खिलाफ डेवोन कॉनवे ने विस्फोटक पारी खेली है। उन्होंने 52 गेंदों में 1 छक्के और 16 चौकों की मदद से 92 रन बनाए है। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ के साथ कॉनवे ने चेन्नई को शानदार शुरुआत दी। गायकवाड़ ने 37 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन सिंकदर राजा ने इन्हें पवेलियन भेज दिया।
वहीं शिवम दूबे ने 2 छक्के और 1 चौके की मदद से 28 रनों की पारी खेली और अर्शदीप सिंह की गेंद पर शाहरुख खान को कैच दे बैंठे। इसके बाद मोइन अली (10) और रवींद्र जडेजा (12) रनों को योगदान दिया। इसके बाद लास्ट ओवर में बल्लेबाजी करने आए महेंद्र सिंह धोनी ने लगातार 2 छक्के लगाकर फैंस का दिल जीत लिया।
देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स : डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, महेश ठीकशाना, आकाश सिंह।
पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), अथर्व तायडे, लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कागिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।