WTC Final : वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज सर एंडी रॉबर्ट्स ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी शिकस्त के बाद भारतीय टीम की आलोचना करते हुए कहा है कि टीम में अहंकार भरा हुआ है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने रोहित ब्रिगेड का घमंड तोड दिया है। रॉबर्ट्स ने कहा है कि यह अहंकार है भारतीय क्रिकेट टीम में घर कर गया है और इसी वजह से टीम इंडिया ने अन्य टीमों को कम आंका है। रोहित ब्रिगेड को यह तय करना होगा कि उनका फोकस क्या है, टेस्ट क्रिकेट या सीमीट ओवरों का क्रिकेट।
यह खबर भी पढ़ेंं:- Virat Kohli से विवाद को लेकर नवीन उल हक ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने ईट का जवाब पत्थर से दिया
WTC फाइनल में अश्विन को नहीं खिलाने पर रॉबर्ट्स ने जताई हैरानी
सर एंडी रॉबर्ट्स ने शीर्ष ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को डब्ल्यूटीसी फाइनल में नहीं शामिल करने को लेकर हैरानी जताई है। उन्होंने कहा है कि ”अश्विन को बाहर करना हास्यास्पद था। आप अपना सर्वश्रेष्ठ स्पिनर कैसे नहीं चुन सकते? अविश्वसनीय।” इस टूर्नामेंट में अश्विन के साथ बहुत बुरा बर्ताव किया गया है, अगर अश्विन इस फाइनल का हिस्सा होते तो इसका रिजेल्ट अगल भी मिल सकता था।
WTC फाइनल में भारत की लगातार दूसरी हार
भारतीय टीम को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल में करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 469 रन का स्कोर खड़ा किया था, वहीं जवाब में भारतीय टीम केवल 296 रनों पर सिमट गई थी। ऐसा ही कुछ नजारा दूसरी पारी का रहा था। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीतने के लिए 444 रनों का लक्ष्य दिया था, वहीं जवाब में भारतीय टीम 234 रन के स्कोर पर सिमट गई। इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला 209 रन से जीत लिया। टीम इंडिया लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी। पहली बार भारत को न्यूजीलैंड ने हराया था। वहीं दूसरी बार उसे ऑस्ट्रेलिया ने पटखनी दी है।
वेस्टइंडीज दौर पर जायेगी भरतीय टीम
भारतीय टीम जुलाई में वेस्टइंडीज के दौरे पर जायेगी। भारतीय टीम को वहां दो टेस्ट, तीन वनडे, पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है।
वेस्टइंडीज दौरे के लिए संभावित
टेस्ट: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, केएस भरत, इशान किशन, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव।
एकदिवसीय: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह।
टी20: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।