Marriage Tips : बच्चे जवान होते हैं पेरेंट्स को उनकी शादी की फ्रिक लग जाती है चाहे बेटा हो या बेटी। माता-पिता उनकी शादी जुगत में रिश्ता देखने में लग जाते हैं। लेकिन बदलते समय में युवाओं के बीच शादी का क्रेज कम होता जा रहा है। आज के दौर में ज्यादातर लोग शादी को प्राथमिकता के तौर पर नहीं देखते। शादी करना हर किसी का सपना नहीं होता। कई परिवारों में अब देखा जा रहा है कि जब पेरेंट्स अपने बच्चों से शादी की बात करते हैं तो वे साफ मना कर देते हैं या फिर अभी शादी नहीं करना चाहते यह कहकर टाल देते हैं।
पेरेंट्स के लिए अपने बच्चों की शादी कराकर उनका घर बस जाना है जिंगदी का सबसे बड़ा टास्क होता है। ऐसे में माता-पिता अपने जवान बेटे और बेटी की शादी ना करने की जिद से परेशान रहते हैं। जब भी शादी की बात करते हैं तो उनका मुंह उतर जाता है।
रोक-टोक का डर सताता है…!
अधिकतर लोगों को अब शादी बोझ लगने लगा है। उन्हें लगता है कि शादी के बाद उनकी आजादी खत्म हो जाएगी और वह अपने सपने पूरा नहीं कर पाएंगे। लड़के हो या लड़कियां आजादी खत्म होने के डर से शादी करने से बचते रहते हैं। क्योंकि वह वे समझते ही कि शादी के बाद उन्हें रोक-टोक का सामना करना पड़ेगा और कई सारे बदलाव हो आएंगे जिसके के चलते वह परिपेयर नहीं होते हैं।
एक्स को ना भुला पाना
अगर कोई लड़का या लड़की शादी करने से मना करता है तो इसके पीछे की एक वजह उनका पुराना रिलेशनशिप भी हो सकता है। कई लड़के-लड़की शादी से पहले ही प्यार में धोखा खा चुके होते हैं, ऐसे में उनका शादी से विश्वास उड़ जाता है या ये भी एक वजह हो सकती है कि ब्रेकअप के बाद वह अपने एक्स को भुला नहीं पाए हों, या फिर पुराने रिश्लेशनशिप से उन्हें कड़वे अनुभव मिले हों। इन कारणों से भी वह शादी करने से कतराते हैं।
जिम्मेदारी से दूर भागना
युवा सोचते हैं कि शादी के बाद जीवन में कई बदलाव होते हैं। शादी के बाद सिंगल लाइफ में होने वाली सारी एक्टिविटी बदल सकती हैं। युवाओं को लगता है कि शादी के बाद जिम्मेदारियां बढ़ ताजी है ओर पार्टनर का ध्यान रखना पड़ता है। इसके बाद घूमने, पार्टी और अन्य उनके रूटीन की गतिविधियां वह शादी के बाद नहीं सकेंगे। उन्हें लगता है कि शादी के बाद उन्हें पार्टनर की जिम्मेदारियां उठानी पड़ती है और पार्टनर के मुताबिक उनका रूटीन हो जाएगा। हो सकता है आपका बेटा या बेटी इस जिम्मेदारी को उठाने से बचना चाहते हों।
क्लेश होने का लगता है डर
कई बार परिवार में बड़ों के बीच होने वाली अनबन या क्लेश बच्चों के मन में इस तरह की भावना को जन्म देती है कि शादी नहीं करनी चाहिए। हो सकता कि शादी से पहले आपके बेटे या बेटी ने किसी शादीशुदा कपल के बीच बिगड़ते रिश्ते और क्लेश को देखा हो। इसलिए उनका शादी को मोह उड़ गया हो ताकि अपने जीवन में इसका सामना ना करना पड़े।