आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हमेशा चर्चा में रहता है। AI में लगातार डेवलपमेंट भी देखने को मिल रहा है। चैटजीपीटी (ChatGPT) ने लाखों लोगों का काम और आसान कर दिया है। इसके कारण वैश्विक स्तर पर नौकरी जानें की आशंका की बात से भी मना नहीं किया जा सकता है, इस बार भी ChatGPT चर्चा में है लेकिन नौकरी जाने के डर के कारण नहीं, बल्कि नौकरी देने के कारण ये चर्चा में आया है। आइए जानते है चैटजीपीटी (ChatGPT) में निकली धमाकेदार वैकेंसी के बारें में…
OpenAI के अधिकारी ने दी जानकारी
OpenAI के सुपर अलाइनमेंट टीम के प्रमुक Jan Leike ने ChatGPT में निकली वैकेंसी के बारे में एक पॉडकास्ट शो में जानकारी दी। पॉडकास्ट शो ‘The 80,000 Hours Podcast’ में जानकारी देते हुए Jan Leike ने कहा कि ये नौकरी रिसर्च बेस्ड रहने वाली हैं इसके लिए कंपनी द्वारा कई रिसर्च इंजीनियर के साथ-साथ रिसर्च मैनेजर और रिसर्स साइटिंस्ट की तलाश की जा रही है।
नौकरी के लिए क्या होगी योग्यता?
पॉडकास्ट शो में नौकरी के बारे में जानकारी देते हुए Jan Leike ने बताया कि उनकी टीम में ऐसे लोगों की जरूरत है, जोकि कोडिंग पर अपनी अच्छी पकड़ रखने के साथ ही मशीन लर्निंग के बारे में अच्छी समझ रखते हों। इसके अलावा भी कई जानकारी हों, जिन्हें कंपनी ने अपने एक पेज पर लिस्टेड किया।
करोड़ो रुपय का पैकेज
OpenAI में निकली नौकरी में एनुअल सैलरी 2,45,000 अमेरिकी डॉलर से लेकर 4,50,000 अमेरिकी डॉलर यानी भारतीय मुद्रा के अनुसार लगभग 2 करोड़ रुपये से लेकर लगभग 3.7 करोड़ रुपये तक होगी. इसके अलावा कर्मचारियों को एक्स्ट्रा अलाउंसेंस भी दिए जाएंगे।