Weather Update: राजस्थान में दिवाली बाद लगातार धीरे-धीरे सर्दी का पर बढ़ता ही जा रहा है जिससे कि लोग अभी से भारती की तैयारी शुरू करने लग गए हैं प्रदेश में सुबह-शाम ठंडी हवाएं चलने से सर्दी का अहसास होने लगा है. इसके साथ ही लगातार पारे में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.
आगामी 3-4 दिन मौसम रहेगा शुष्क
मौसम विभाग के अनुसार, 4 नवंबर को मौसम साफ रहेगा और आगामी 7 नवंबर तक मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. किसी भी क्षेत्र के लिए चेतावनी जारी नहीं की गई है. हालांकि, आगामी दिनों में सर्दी का प्रकोप बढ़ने की उम्मीद है, जिसके लिए प्रदेशवासियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके साथ ही, बाजारों में गर्म कपड़ों की बिक्री शुरू हो गई है, जिससे सर्दी के मौसम की शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं.
बीते दिन का तापमान
मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटो में रविवार को अजमेर में तापमान 35.3 डिग्री, अलवर में 35.0 डिग्री, जयपुर में 35.0 डिग्री, सीकर में 33.0 डिग्री, कोटा में 36.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 36.2 डिग्री, बाड़मेर में 38.0 डिग्री, जैसलमेर में 38.2 डिग्री, जोधपुर में 36.7 डिग्री, बीकानेर में 36.2 डिग्री, चूरू में 36.1 डिग्री और श्रीगंगानगर में 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
सर्दी को लेकर अभी से लोगों ने तैयारियां शुरू
राजस्थान में सर्दी को लेकर अभी से लोगों ने तैयारियां शुरू है. अभी से ही लोगों ने सर्दी के गर्म कपड़े निकालना शुरू कर दिया है और धूप दिखा रहे हैं, क्योंकि आने वाले सप्ताह के बाद से गलन वाली ठंड पड़ने की पूरी उम्मीद है.
इस बार पड़ेगी कड़ाके की सर्दी
मौसम विभाग के अनुसार इस बार सर्दियों भी परेशान करने वाली है. विभाग के अनुसार राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने वाली है. इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रहेगी. वहीं सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. इसका असर अभी से दिखाना शुरू हो चुका है. इस बार अक्टूबर के मध्य में ही राजस्थान का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया है.