राठौड़ ने कसा तंज, बोले-‘भाटी का अचानक ज्ञान बढ़ गया, कस्वां इतने बड़े नेता नहीं उनका टिकट कटने से पार्टी पांच सीटें हार जाए’

Rajasthan Politics : बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने देवी सिंह भाटी के टिकट ठीक से नहीं बंटे वाले बयान पर कटास किया तो राहुल कस्वां का टिकट काटने पर जवाब दिया।

Rajendra Rathore 1 | Sach Bedhadak

Rajasthan Politics : जयपुर। राजस्थान में लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 11 सीट गंवाने पर भारी नुकसान हुआ। भाजपा नेता लोकसभा में बीजेपी की हार के अलग-अलग कारण गिना रहे हैं। इस बीच भाजपा के पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने राजस्थान में बीजेपी के 11 सीटें गंवाने के मामले में बयान दिया कि टिकट ठीक से नहीं बंटे। अब पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ ने भाटी पर तंज कसते हुए कहा कि देवी सिंह भाटी ताजा-ताजा पार्टी में आए हैं। उनका यकायक ज्ञान बढ़ गया है। वहीं कस्वां अभी इतने बड़े नेता नहीं हैं कि उनका टिकट कटने मात्र से पांच-पांच संसदीय क्षेत्र में पार्टी चुनाव हार जाए।

यह खबर भी पढ़ें:-Parliament Session 2024: ऊंट पर सवाल होकर संसद पहुंचे राजकुमार रोत, पहली बार सांसद की ली शपथ

कस्वां राहुल की गोद में जाकर बैठे

राजेंद्र राठौड़ मंगलवार को देश में आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर भाजपा कार्यालय में आए थे। लोकसभा चुनाव में बीजेपी की राजस्थान में कम सीटें आने और राहुल कस्वां का टिकट काटने के सवाल पर उन्होंने कहा-‘टिकट देना नहीं देना संसदीय बोर्ड तय करता है। टिकट जिसे भी मिलता वे उसके लिए काम करते हैं। चाहे राहुल कस्वां हो या कोई और…’

राठौड़ ने कहा-‘बीजेपी ने कस्वां परिवार को 14 बार लोकसभा, विधानसभा, जिला प्रमुख व प्रधान का टिकट दिया है। एक बार टिकट नहीं मिला और राहुल गांधी की गोद में जाकर बैठ गए। जिस राहुल गांधी को वे खुद राहुल बाबा बोलते थे। अब उनकी गोद में बैठे हैं। चूरू सेहार को मैंने खुद की जिम्मेदारी मानते हुए स्वीकार किया है। रही बात चूरू के कारण अन्य सीट हारने की तो राहुल कस्वां इतने बड़े नेता नहीं है कि उनके कारण पांच-पांच सीट प्रभावित हुई होंगी।’

यह खबर भी पढ़ें:-‘मंत्री जी किसी दिन आपका DNA टेस्ट कर लेंगे आदिवासी, गाड़ी उड़ाने में टाइम नहीं लगेगा’, चांदना ने शिक्षा मंत्री को चेताया

पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता देवीसिंह भाटी ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के लिए राजेंद्र राठौड़ व संगठन की वर्किंग को जिम्मेदार ठहराया है। भाटी ने कहा- राजेंद्र राठौड़ ने एक-दूसरे की काट करने की राजनीति की। इसी वजह से माहौल बिगड़ा। टिकट भी ठीक प्रकार से नहीं बंटे। सबसे घातक चूरू से राहुल कस्वां का टिकट काटना रहा।