Nuh DSP Murder : हरियाणा के नूंह में डीएसपी सुरेंद्र सिंह ( DSP Surendra Singh Bishnoi ) की डंपर से कुचलकर हत्या करने वाला चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। हरियाणा पुलिस ( Haryana Police ) ने राजस्थान के भरतपुर ( Bharatpur ) से आरोपी चालक को पकड़ा है। हत्यारे चालक का नाम मित्तर है। इस मामले में इक्कर नाम का एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं अब भरतपुर से इस ड्राइवर को बीती देर शाम गिरफ्तार किया गया।
आरोपी चालक के खिलाफ भरतपुर में भी दर्ज हैं मामले
हरियाणा के गृह मंत्री अनिज विज ( Anil Vij ) मुताबिक आरोपी मित्तर को भरतपुर जिले की थाना पहाड़ी से पकड़ा गया है। आरोपी को गंगोरा गांव से दबोचा गया। वहीं पुलिस ने बताया कि आरोपी चालक मित्तर के खिलाफ भरतपुर के थाना सदर टौरू में भी मामले दर्ज है।
अवैध परिवहन कर रहे डंपर ने कुचलकर की हत्या
बता दें कि हरियाणा के नूंह में डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई ( DSP Surendra Singh Bishnoi ) की मंगलवार दोपहर खनन माफिया ने डंपर से कुचलवाकर हत्या करवा दी थी। डीएसपी नूंह ( Nuh ) की तावडू पहाड़ी इलाके में अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ छापामार कार्रवाई करने गए थे। उन्होंने पत्थरों का अवैध परिवहन कर रहे डंपर को हाथ देकर रोकने की कोशिश की, लेकिन डंपर नहीं रुका बल्कि स्पीड औऱ तेज करते हुए डीएसपी को कुचलते हुए निकल गया। इस वारदात में डीएसपी का निजी स्टाफ और 4 पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए थे।
डीएसपी ( DSP Surendra Singh Bishnoi ) के साथ भारी पुलिस बल नहीं था। वे अपने साथ सिर्फ स्टाफ को साथ लेकर गए थे। जिसका फायदा उठाते हुए खनन माफिया ने उनकी हत्या करवा दी। वहीं इस घटना के बाद हरियाणा पुलिस ( Haryana Police ) हरकत में आई, और मंगलवार शाम होते-होते आरोपियों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस एनकाउंटर में डंपर के क्लीनर इकरार को गोली लग गई थी। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।