पूणे-जोधपुर फ्लाइट को एक बार फिर बम से उडाने की धमकी,अहमदाबाद करवानी पडी इमरजेंसी लैंडिंग

जोधपुर में आने वाली इंडिगो की फ्लाइट में बार-बार बम की सूचना मिलने का सिलसिला अभी भी जारी है. रविवार को एक बार फिर पूणे…

Screenshot 2024 10 27 135757 | Sach Bedhadak

जोधपुर में आने वाली इंडिगो की फ्लाइट में बार-बार बम की सूचना मिलने का सिलसिला अभी भी जारी है. रविवार को एक बार फिर पूणे से जोधपुर आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E-133 को फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. अहमदाबाद में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.फ्लाइट की अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान गहनता से जांच करवाई जाएगी. इंडिगो की फ्लाइट 6E-133 को गुरुवार (24 अक्टूबर) को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इसके बाद जोधपुर एयरपोर्ट पर प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराकर सभी पैसेंजर्स को सुरक्षित फ्लाइट से बाहर निकाला गया था. बॉम स्क्वॉड और सुरक्षाबलों ने मिलकर पूरी फ्लाइट की जांच की. लेकिन, कुछ भी संदिग्ध सामान तलाशी में नहीं मिला था.

जोधपुर एयरपोर्ट पर भी एहतियात के तौर पर सुरक्षा एजेंसिया मौजूद

पूणे-जोधपुर की यह फ्लाइट रविवार को दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचनी थी. मगर बम की धमकी मिलने के बाद इस फ्लाइट को डायवर्ट करते हुए अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लेंडिंग करवानी पडी. अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इसकी गहनता से जांच पडताल की जा रही है. जोधपुर एयरपोर्ट पर भी एहतियात के तौर पर सभी सुरक्षा एजेंसियां पहुंची है.

10 दिनो में जोधपुर एयरपोर्ट को चार फैक धमकिया

आपको बता दे कि फ्लाइट में बम की सूचना मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. पिछले 10 दिनों में अकेले जोधपुर की चार फ्लाइट को बम से उड़ने की धमकी मिल चुकी है. लेकिन इन चारों फ्लाइट की तलाशी के बाद में कुछ भी मिला. रविवार (27 अक्टूबर) को फिर से 14 फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली.उसके बाद से सुरक्षा एजेंसिया लगातार सक्रियता के साथ जोधपुर एयरपोर्ट पर भी पहुंचे है.

नागरिक उड्डयन मंत्रालय अलर्ट मोड पर

इस तरह से लगातार मिल रही घटनाओं के बीच बात की जाए तो इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय और विमानन कंपनियां मिलकर अपराधियों को ‘नो-फ्लाई’ सूची में डालने और सख्त नियम लागू करने की योजना बन रही है. इसका मकसद उपद्रवी यात्रियों की पहचान करना और उन्हें विमान में चढ़ने से प्रतिबंधित करना है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा है कि, ‘हमारे आसमान की सुरक्षा सुनिश्चित करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है.