राजस्थान हाईकोर्ट को मिलेंगे 7 नए जज, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने केन्द्र को भेजी सिफारिश

Rajasthan News: मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने राजस्थान के 7 अधिवक्ताओं को राजस्थान हाई कोर्ट के जज के रूप…

loksabha writereaddata PhotoGallery Large CentralHall 635539920374900606 SARDAR VALLABHBHAI PATEL 8 | Sach Bedhadak

Rajasthan News: मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने राजस्थान के 7 अधिवक्ताओं को राजस्थान हाई कोर्ट के जज के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की है। सीजेआई के साथ ही जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस सूर्यकांत सहित तीन सदस्य कॉलेजियम ने बुधवार, 5 मार्च को ही राजस्थान के सभी 14 उम्मीदवार अधिवक्ताओं से संवाद किया था.

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने अधिवक्ता कोटे से आनंद शर्मा, सुनिल बेनीवाल, संदीप तनेजा, मुकेश राजपुरोहित, संदीप शाह, बलजिंदर सिंह संधू और शीतल मिधा के नामों की केन्द्र सरकार को सिफारिश की हैं. गौरतलब है कि अप्रेल मई 2024 में राजस्थान हाईकोर्ट ने 14 अधिवक्ताओं के नाम सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम भेजे थे.

लंबे समय बाद बुधवार, 5 मार्च को हुए कॉलेजियम की बैठक में इन 7 अधिवक्ताओं को जज बनाने की सिफारिश की गयी हैं.वर्तमान में राजस्थान हाईकोर्ट में कुल 34 जज कार्यरत है इन 7 जजों को केन्द्र मंजूरी मिलने पर राजस्थान हाईकोर्ट में कार्यरत जजों की संख्या 41 होगी.

इसके बावजूद स्वीकृत जजों के 50 पदों में से 9 पद रिक्त रहेंगे. अधिवक्ता प्रवीण शेषराव पाटिल को बांबे हाई कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में और न्यायिक अधिकारी आशीष नैथानी को उत्तराखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।