Loksabha by-election News: चुनावी रण में उतरी प्रियंका गांधी, कल भरेंगी पहली बार नामांकन

Loksabha by-election News: वायनाड लोकसभा सीट पर – उपचुनाव होने वाले है, जिसमें कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी इस बार चुनाव मैदान में उतरने…

download 3 | Sach Bedhadak

Loksabha by-election News: वायनाड लोकसभा सीट पर – उपचुनाव होने वाले है, जिसमें कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी इस बार चुनाव मैदान में उतरने वाली है. प्रियंका गांधी वाड्रा 23 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगी. इस दौरान उनके साथ उनकी मां सोनिया गांधी, भाई राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे उपस्थित रहेंगे.

अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से की मुलाकात

कांग्रेस महासचिव और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) की उम्मीदवार प्रियंका गांधी आगामी वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगी. ये फैसला होने के बाद प्रियंका गांधी ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी मुलाकात की और केरल की वायनाड संसदीय सीट के लिए नामांकन और चुनाव प्रचार से पहले उनका मार्गदर्शन और आशीर्वाद लिया. कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी वायनाड के कलपेट्टा में रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) के समक्ष नामांकन दाखिल करने के लिए उनके साथ रहेंगे.

कल भरेंगी नामांकन

सूत्रों के अनुसार प्रियंका गांधी और राहुल गांधी सुबह 11 बजे रोड शो करेंगे और दोपहर 12 बजे नामांकन दाखिल करेंगे. भारत के चुनाव आयोग द्वारा उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद कांग्रेस ने 15 अक्टूबर को प्रियंका की उम्मीदवारी को मंजूरी दी थी. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से 19 अक्टूबर को जारी एक बयान में कहा गया कि उपचुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने सरल पटेल को तत्काल प्रभाव से वायनाड का मीडिया समन्वयक नियुक्त किया है.