Politics News: बीजेपी पीएम मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया की सेवा पकड़ा साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती और गांधी जयंती के उपलक्ष में भी इस पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है. इस सेवा पखवाड़े के लिए भाजपा का प्रदेश नेतृत्व आयोजन की तैयारीयो में जुट गया है साथ ही वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की टीम भी गठित की जा रही है.
प्रदेश नेतृत्व ने की टीम की नियुक्ति
भाजपा के सेवा पखवाड़े की टीम में पूर्व विधायक चंद्रकांता मेघवाल, महिला मोर्चा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुमन शर्मा, सवाई माधोपुर जिला प्रभारी प्रणवेंद्र शर्मा, पूर्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य धुरेंद्र मेघवाल और उदयपुर जिला महामंत्री गजपाल सिंह को नियुक्त किया गया. जो कि अब इन सदस्य द्वारा जिला स्तर पर टीम गठित की जाएगी.
25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती
भाजपा के सेवा पखवाड़े में 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर भी विशेष आयोजन किया जाएगा. जिसमें रक्तदान शिविर, स्वच्छत अभियान सहित कई तरह के कार्यक्रम होंगे जिसमें भाजपा कार्यकर्ता प्रदेश की जनता से सेवा पखवाड़े में शामिल होने और स्वच्छता अभियान को सफल बनाने की अपील करेंगे.
2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती
भाजपा के सेवा पखवाड़े के अंतिम दिन 2 अक्टूबर गांधी जयंती को प्रदेश का शीर्ष नेतृत्व और तमाम कार्यकर्ता महात्मा गांधी की जयंती पर 2 अक्टूबर को मंडल स्तर पर भाजपा कार्यकर्ता और नेता अपने-अपने इलाकों में लगी महात्मा गांधी की मूर्ति, मंदिर एवं अन्य धार्मिक स्थलों, पार्क और सार्वजनिक स्थानों पर जाकर स्वच्छता अभियान चलाएंगे। हर परिवार को इस दिन खादी का कम से कम एक प्रोडक्ट खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।