पाली में 49.51 लाख की लूट का किया खुलासा: ट्रक ड्राइवर निकला मास्टरमाइंड, पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार ,दोस्तों संग रची थी साजिश

पाली जिले के सोजत सिटी थाना क्षेत्र के अटपड़ा गांव के निकट 25 अक्टूबर को हुए 49.51 लाख रुपए की लूट की वारदात का पुलिस…

WhatsApp Image 2024 10 29 at 12.59.04 AM | Sach Bedhadak

पाली जिले के सोजत सिटी थाना क्षेत्र के अटपड़ा गांव के निकट 25 अक्टूबर को हुए 49.51 लाख रुपए की लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया

पाली जिले के सोजत सिटी थाना क्षेत्र के अटपड़ा गांव के निकट 25 अक्टूबर को हुए 49.51 लाख रुपए की लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में ट्रक ड्राइवर ही मास्टर माइंड निकला, जिसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था।मामले में पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर सहित 5 जनों को गिरफ्तार किया है। मामले में एक आरोपी फरार है। जिसकी तलाश जारी है।

जगह-जगह खंगाले सीसीटीवी फुटेज
SP चूनाराम जाट ने बतया की, डीडवाना-कुचामन निवासी हनुमान सहाय ने सोजत थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 23 अक्टूबर को ट्रक ड्राइवर सुरेश, जो चुई डेगाना (नागौर) का निवासी है, उनकी ओर से गुजरात के ऊंझा मंडी के लिए इसबगोल भरकर रवाना हुआ था। व्यापारी ने सुरेश को 49 लाख 51 हजार 500 रुपए दिए थे। 25 अक्टूबर की सुबह सुरेश के पिता ने उसे फोन कर बताया कि कुछ लोग ट्रक में तोड़फोड़ कर रुपए लूटकर ले गए हैं।पुलिस ने मामले की गहराई से जांच की। सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद, ड्राइवर सुरेश से कड़ी पूछताछ की गई, तो उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर लूट की झूठी कहानी रचने की बात स्वीकार की।

पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में सुरेश सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में नागौर जिले के चूई (डेगाना) निवासी 29 साल का सुरेश, 25 साल का ओमप्रकाश, 22 साल का सुनिल, जोधपुर जिले के आसोप निवासी 22 साल का सुमेर और 20 साल का गणपत शामिल हैं। एक अन्य आरोपी, 22 साल का रमेश, जो खाटू बड़ी का निवासी है, फरार है और उसकी तलाश जारी है।

सीओ सोजत सिटी अनिल सारण ने बताया कि इस मामले को सुलझाने में हेड कांस्टेबल मल्लाराम और कांस्टेबल महिपाल की मुख्य भूमिका रही। पुलिस ने इस मामले को त्वरित गति से सुलझाकर बड़ी लूट के प्रयास को विफल किया है।