Weather Update: राजस्थान में जयपुर समेत कई जिलों में कोहरे का असर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Update: राजस्थान में सर्दी और कोहरे का स्तर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. सुबह-शाम गुलाबी ठंड के बीच कोहरा भी बढ़ने लगा है, जिसके कारण…

3380231 panchva dam 2024 10 28t061540.660 | Sach Bedhadak

Weather Update: राजस्थान में सर्दी और कोहरे का स्तर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. सुबह-शाम गुलाबी ठंड के बीच कोहरा भी बढ़ने लगा है, जिसके कारण मौसम विभाग ने कई जिलों में अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इस साल राजस्थान में सामान्य से अधिक ठंड पड़ेगी, जो कि इस साल मानसून के दौरान हुई रिकॉर्ड तोड़ बारिश की तरह ही होगी.

2 दिन बाद दिखेगा सर्दी का ज्यादा असर

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक, 18 नवंबर से न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट के आसार हैं, जिसके चलते प्रदेश में कड़ाके की ठंड एंट्री ले लेगी. मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में दर्ज हुआ, वहीं न्यूनतम तापमान सिरोही के माउंट आबू में दर्ज किया गया. जोधपुर, जालोर, टोंक के तापमान में में भी अच्छे खासी गिरावट दर्ज की गई.

इस बार पड़ेगी कड़ाके की सर्दी

मौसम विभाग के अनुसार इस बार सर्दियों भी परेशान करने वाली है. विभाग के अनुसार राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने वाली है. इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रहेगी. वहीं सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. इसका असर अभी से दिखाना शुरू हो चुका है. इस बार अक्टूबर के मध्य में ही राजस्थान का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया है.

बीते दिन मौसम का तापमान

शनिवार को राजस्थान के विभिन्न जिलों में तापमान की दर्ज की गई. बाड़मेर, जोधपुर और फलोदी में तापमान 34.3 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि धौलपुर में 33.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 33 डिग्री और बीकानेर में 33 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा, भीलवाड़ा में 32 डिग्री, अजमेर में 31.9 डिग्री, कोटा में 31.8 डिग्री, सीकर में 31.5 डिग्री, जयपुर में 31.4 डिग्री, अलवर में 30.5 डिग्री, गंगानगर में 26 डिग्री और माउंट आबू में 21.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.