‘प्राण जाए पर वचन ना जाईं’ BJP की हार किरोड़ी लाल ने किया ट्वीट, इस्तीफे की अटकले हुई तेज?

Rajasthan Lok Sabha Eelction Result 2024 : दौसा, सवाईमाधोपुर-टोंक लोकसभा सीट हारने के बाद एक्स पर पोस्ट कर लिखा-‘रघुकुल रीति सदा चलि आई। प्राण जाई पर बचन न जाई।। (श्रीरामचरितमानस)’।’

Kirodi Lal Meena 6 | Sach Bedhadak

Rajasthan Lok Sabha Eelction Result 2024 : जयपुर। राजस्थान में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को पीएम मोदी ने राज्य में 7 सीटें जिताने का जिम्मा सौंपा था। यह बात खुद किरोड़ी लाल ने मीडिया के सामने कही थी। लेकिन किरोड़ी लाल मीणा अपने मिशन में फेल होते नजर आ रहे हैं। दरअसल, किरोड़ी लाल मीणा को पीएम ने भरतपुर, धौलपुर-करौली, अलवर, जयपुर ग्रामीण, दौसा, टोंक सवाई माधोपुर का जिम्मा सौंपा था। लेकिन बीजेपी भरतपुर, धौलपुर-करौली, दौसा, टोंक सवाई माधोपुर की सीट हार चुकी हैं। जबकि लोकसभा चुनाव के दौरान डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा था कि अगर वो दौसा, टोंक-सवाईमाधोपुर सीट हारते हैं तो मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे।

किरोड़ी ने किया वचन निभाने का ट्वीट

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा और टोंक-सवाईधोपुर सीट हारने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट किया-‘रघुकुल रीति सदा चलि आई। प्राण जाई पर बचन न जाई।। (श्रीरामचरितमानस)’। किरोड़ी लाल मीणा के इस ट्वीट के बाद राजस्थान के राजनीतिक गलियारों में चर्चा जोरों पर है क्या किरोड़ी बाबा मंत्री पद से इस्तीफा देंगे। क्या वह अपना वचन निभाएंगे। वहीं इस चर्चा है कि आज शाम डॉ. किरोड़ी लाल मीणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा ऐलान कर सकते हैं।

लोकसभा चुनाव के दौरान किरोड़ी लाल मीणा कहते रहे हैं कि भाजपा राजस्थान में 25 में से 25 सीटें जीतेंगी। लेकिन चुनाव के रिजल्ट जैसे-जैसे सामने आ रहे हैं कांग्रेस डबल डिजिट में सीट जीतती दिख रही है।