अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित होने वाली एसआई भर्ती 2021 का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा। ऐसे में लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है। बता दें कि सब इंस्पेक्टर 2021 भर्ती के लिए अभ्यर्थी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में अभ्यर्थियों के यह अच्छी खबर है।
4 दिन पहले हुए इंटरव्यू
इस भर्ती के तहत 4 दिन पहले ही साक्षात्कार हो चुके हैं। बता दें कि साक्षात्कार के अंतिम दिन परिणाम जारी किया जाता है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि रिजल्ट आज जारी किए जाएंगे। इस परीक्षा के तहत 18,878 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था। इनमें साक्षात्कार के बाद 859 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इस वजह से हुए रिजल्ट में देरी
बता दें कि एसआई भर्ती 2021 के लिए 13,14 और 15 सितंबर को परीक्षा आयोजित हुई थी। लेकिन तकनीकी कारणों के चलते परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने में इस बार देरी हुई। इस भर्ती के तहत 859 पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं इसके लिए 23 जनवरी 2023 से इंटरव्यू शुरू हुए थे। इसके लिए 9 चरणों में साक्षात्कार संपन्न हुए हैं।
ऐसे चैक कर सकते हैं रिजल्ट
इस परिक्षा का परिणाम चैक करने के लिए अभ्यर्थियों को ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
स्टेप-1 सबसे पहले आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा।
स्टेप-2 इसके बाद रिजल्ट्स पर क्लिक करना होगा।
स्टेप-3 इसके बाद नया पेज खुलेगा, यहां अपना रोल न. और जन्मतिथि दर्ज करें।
स्टेप- 4 यहां सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
(Also Read- सशस्त्र सीमा बल ने कई पदों पर निकाली भर्ती, 18 जून से पहले करें आवेदन)