अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने 5वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने परिणाम जारी किया हैं। इस बार 5वीं बोर्ड परीक्षा का कुल 97.30% परीक्षा परिणाम रहा। 5वीं बोर्ड परीक्षा परिणामों में इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है। 5वीं बोर्ड परीक्षा में छात्राओं का 97.50% परिणाम रहा। वहीं छात्रों का 97.13% परीक्षा परिणाम रहा। बता दें कि 5वीं बोर्ड परीक्षा में 14 लाख 60 हजार 130 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी।
5वीं का परिणाम ऐसे कर करें चेक….
सबसे पहले शाला दर्पण पोर्टल rajshaladarpan.nic.in पर जाएं।
कक्षा पांचवीं के परीक्षा परिणाम के लिंक पर क्लिक करें।
कक्षा पांच का चयन करें, अपना जिला चुनें और रोल नंबर दर्ज करें।
अब आपके बच्चे का रिजल्ट सामने स्क्रीन पर आ जाएगा।
इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट ले लें।