जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के तहत पात्रता की जांच के लिए राजनीति विज्ञान विषय में 1383 व सोशियोलॉजी में 33 पदों की विचारित सूची जारी की गई है। अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की सूची दस्तावेज सत्यापन के बाद जारी की जाएगी। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि आयोग की ओर से इन पदों पर भर्ती के लिए गत वर्ष अक्टूबर में परीक्षा आयोजित हुई थी।
राजनीति विज्ञान की परीक्षा में सफल 1383 और सोश्योलॉजी की परीक्षा में सफल 33 अभ्यर्थियों को अस्थाई रूप से विचारित सूची में सम्मिलित किया गया है। अटल ने कहा कि जारी की गई विचारित सूची चयन या वरीयता सूची नहीं है। इसका उद्देश्य मात्र दस्तावेज सत्यापन के माध्यम से चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता सुनिश्चित करना है। अभ्यर्थियों की पात्रता जांच विज्ञापन की शर्ताें व नियमों के अनुसार की जाएगी।
पात्रता की समस्त शर्तें नियमानुसार पूर्ण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की पात्रता आयोग द्वारा रद्द कर दी जाएगी। पात्र पाए गए अभ्यर्थियों में से ही नियमानुसार मुख्य चयन सूची व आरक्षित सूची जारी की जाएगी। दस्तावेज सत्यापन का कार्य काउंसलिंग के माध्यम से किया जाएगा। इसका विस्तृत कार्यक्रम जल्द जारी होगा।
सिविल सर्विस प्रीलिम्स के एडमिट कार्ड जारी
आईआईटी जोधपुर में ‘मास्टर्स इन डिजाइन’ शुरू संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित होने वाली सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा दे रहे अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। गौरतलब है कि इस साल यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 28 मई को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के माध्यम से सिविल सर्विसेज के 1105 पदों पर भर्ती की जाएगी।
आईआईटी जोधपुर में ‘मास्टर्स इन डिजाइन’ शुरू
राज्य के इकलौते आईआईटी जोधपुर में अब डिजाइन की पढ़ाई भी हो सकेगी। आईआईटी ने मास्टर्स इन डिजाइन कोर्स शुरू किया है। फिलहाल इस कोर्स में 20 सीट्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई है। आईआईटी में शुरू हुए इस कोर्स को स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट्स की ओर से एक्सआर डिजाइन नाम से शुरू किया गया है।
एक्सआर डिजाइन एक यूनिक प्रोग्राम है जो डिजाइन में ग्रेजुएट्स को तैयार करने के लिए मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ तैयार किया गया है। इस कोर्स में प्रवेश के लिए CEED-2023 स्कोर जरूरी है। इसके साथ ही यूजी में संबंधित विषय की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही डिजाइंनिंग कोर्स में इंजीनियरिंग की डिग्री या बीएफए किए हुए छात्र भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
(Also Read- इस माह के अंत में जारी हो सकता है RBSE और CBSE का रिजल्ट)