जयपुर। राजस्थान हाउसिंग बोर्ड में लंबे समय से खाली पद अब जल्द भरने जा रहे हैं। बोर्ड ने 311 पदों पर भर्ती करने के निर्देश जारी किए हैं। भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। खास बात यह है कि इन भर्तियों के लिए आरपीएससी के साथ केन्द्रीय एजेंसी सी-डैक भी परीक्षा व्यवस्था को सम्भालेगी। परीक्षा केन्द्रीय एजेंसी को देने के पीछे परीक्षाओं में हुई धांधली का पुख्ता इंतजाम माना जा रहा है।
यह खबर भी पढ़ें:-CM अशोक गहलोत ने राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए खोला नौकरी का पिटारा, 20546 पदों होगी भर्ती
हाउसिंग बोर्ड आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि भर्ती इंजीनियर, टाउन प्लानर, क्लर्क और अकाउंटेंट समेत अन्य पदों पर की जाएगी। बोर्ड में करीब 20 साल से भर्ती नहीं हो रही थी। इसके कारण बड़ी संख्या में पुराने कर्मचारियों के रिटायर होने के बाद से पद खाली पड़े थे। पिछले दिनों 311 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव सरकार को भिजवाया था, मंजूरी आने के बाद अब भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
यह खबर भी पढ़ें:-Rajasthan PTI Final Result 2022: PTI भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, यहां देखें परिणाम
इन पदों पर होगी भर्ती
प्रोग्रामर पद के लिए 1, परियोजना अभियंता सीनियर (सिविल) के 48 और नगर नियोजन सहायक/वास्तुविद् सहायक के 4 राजपत्रित पदों के लिए आरपीएससी भर्ती कराएगा। कम्प्यूटर ऑपरेटर (सहायक प्रोग्रामर (एल-10) के 6, डाटा एं ट्री ऑपरेटर (सूचना सहायक) के 18, प्रोजेक्ट इंजीनियर जूनियर (सिविल) के 100, प्रोजेक्ट इंजीनियर जूनियर (विद्युत) के 11, वरिष्ठ प्रारुपकार के 4, कनिष्ठ प्रारुपकार 10, विधि सहायक 9, कनिष्ठ लेखाकार के 50 और कनिष्ठ सहायक के 50 अराजपत्रित पदों के लिए सी-डैक भर्ती कराएगा।