जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जुलाई में 4,000 से अधिक भर्तियां करने की तैयारी में है। इन भर्तियों की परीक्षा तिथि तक घोषित की जा चुकी है। इसके अलावा पेडिंग भर्तियों के नोटिफिकेशंस पर नजर रखी जा रही है। अगले माह यानी अगस्त में कई भर्तियां निकाली जा सकती हैं।
यह खबर भी पढ़ें:-JOSAA काउंसलिंग : सीट मिली पर वेरिफिकेशन में अटके कई स्टूडेंट्स
दरअसल, अगले साल लास्ट में विभानसभ चुनाव होने हैं और आचार संहिता लगने के बाद भर्तियों पर रोक लग जाती है। ऐसे में सरकार के पास सिर्फ 3 महीने ही बचे हैं सभी विभागों मे भर्तियां करने के लिए। अप्रैल से जून तक 13 भर्तियां निकाली जा चुकी हैं। इनमें 39,121 पदों पर प्रक्रिया जारी है।
चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा का कहना है कि जुलाई में 4 भर्तियां निकाली जाएंगी। इसकी तैयार भी शुरू हो गई है। इसके अलावा बोर्ड भर्ती परीक्षाओं का कलेंडर पहले ही जारी कर चुका है। चयन बोर्ड जेईएन भर्ती निकालेगा। तीन विभाग जलसंसाधन, पीएचईडी व पीडब्ल्यूडी तो जेईएन भर्ती की डिटेल भिजवा चुके हैं। बोर्ड ने अन्य विभागों को भी पत्र लिखा है कि जेईएन भर्ती की विज्ञप्ति जल्दी भिजवाएं।
यह खबर भी पढ़ें:-असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए UGC ने बदल दिए नियम, अब ये एग्जाम पास कर बन सकते हैं टीचर!
परीक्षाओं की तिथि हुई तय
पद का नाम-एएनएम
पद-3646
परीक्षा तिथि-24 सितंबर
पद का नाम-संगणक
पद-583
परीक्षा तिथि-14 अक्टूबर
पद का नाम-एग्रीकल्चर सुपरवाइजर
पद-430
परीक्षा तिथि-21 अक्टूबर
पद का नाम-सुपरवाइजर महिला आंगनबाड़ी
पद-202
परीक्षा तिथि- दिसंबर में
कुल पद-4861
आचार संहिता से पहले निकाली जा सकती हैं ये भर्तियां
पद का नाम-पटवारी जलसंसाधन
पद-272
संभावित तिथि-फरवरी 2024
पद का नाम-जिलेदार
पद-7
परीक्षा तिथि-फरवरी 2024
पद का नाम-छात्रावास अधीक्षक सामाजिक न्याय
पद-335
संभावित-तिथि- दिसंबर, 2023
पद का नाम-उपकारापाल
पद-49
परीक्षा तिथि-दिसंबर 2023
पद का नाम-कनिष्ठ सहायक कृषि विपणन
पद-400
परीक्षा तिथि-तय नहीं
पद का नाम-जेईएन
पद-324
परीक्षा तिथि-जनवरी 2024
पद का नाम-प्लाटून कमांडर भर्ती
पद-43
परीक्षा तिथि-जनवरी 2024
कुल पद-1430