जयपुर। देशभर के मेडिकल कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज की प्रवेश परीक्षा नीट-2023 में इस बार दो छात्रों ने देशभर में टॉप किया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मंगलवार रात नीट का रिजल्ट घोषित कर दिया। तमिलनाडु के प्रभंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 720 में से 720 अंक हासिल कर परीक्षा में टॉप किया है। दोनों को 99.999901 परसेंटाइल मार्क्स मिले हैं। तीसरी रैंक पर 716 अंक हासिल कर तमिलनाडु के कौस्तव बौरी रहे हैं। राजस्थान के पार्थ खंडेलवाल ने 10वीं रैंक हासिल की है। पार्थ को 715 अंक मिले हैं। इस वर्ष नीट में 56.21 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं।
यह खबर भी पढ़ें:-UPSC Prelims Result 2023: UPSC CSE प्रीलिम्स में 14624 अभ्यर्थी शॉर्टलिस्ट
राजस्थान के पार्थ को मिली 10वीं रैंक
डॉक्टर बनने के लिए मेडिकल कोर्सेज में प्रवेश के लिए नीट-2023 दे चुके देश के 20 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का रिजल्ट का इंतजार मंगलवार को खत्म हो गया। एनटीए ने मंगलवार रात नीट का रिजल्ट घोषित कर दिया, जिसमें 56.21 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए नीट कट-ऑफ पिछले साल से ऊपर गई है। नीट यूजी की कटऑफ इस बार 720-137 तक पहुंच गई है जबकि पिछले साल यह 715-117 थी। अब जल्द ही मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए काउंसलिंग शुरू होगी। इस बार 50 नए कॉलेजों को मान्यता मिलने के बाद स्टूडेंट्स के लिए 8 हजार से ज्यादा सीट्स बढ़ गई हैं, जिसके बाद देशभर में मेडिकल की 1 लाख 7 हजार से ज्यादा सीट्स पर प्रवेश मिल पाएगा।
नीट टॉपर्स लिस्ट
1 प्रभंजन जे, तमिलनाडु
1 बोरा वरुण चक्रवर्ती, आंध्र प्रदेश
3 कौस्तव बौरी, तमिलनाडु
4 प्रांजल अग्रवाल, पंजाब
5 ध्रुव आडवानी, कर्नाटक
6 सूर्य सिद्धार्थ, तमिलनाडु
7 श्रीनिके त रवि, महाराष्ट्र
8 स्वयं शक्ति त्रिपाठी, ओडिशा
9 वरुण एस, तमिलनाडु
10 पार्थ खंडेलवाल, राजस्थान
यह खबर भी पढ़ें:-प्रदेश में साल 2018 के बाद अब निकली विज्ञप्ति, 13,184 सफाईकर्मियों की होगी भर
फैक्ट फाइल
रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स 2087462
अपीयर्ड स्टूडेंट्स 2038596
पास स्टूडेंट्स 1145976
ये रही कटऑफ
जनरल 720-137
जनरल-पीएच 136-121
एससी 136-107
एसटी 136-107
ओबीसी 136-107