Mega Job Fair 2023: 10वीं पास युवाओं के लिए 400 कंपनियां करेंगी प्लेसमेंट 

Mega Job Fair 2023: जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में 19 से 21 मार्च तक मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि…

jobs 1 | Sach Bedhadak

Mega Job Fair 2023: जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में 19 से 21 मार्च तक मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की ओर से 3 दिवसीय मेगा जॉब फेयर आयोजित किया जाएगा। नौकरी की तलाश कर रहे प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए यह जॉब फेयर आयोजित हो रहा है। 

बता दें कि इसमें 20,000 से अधिक युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद है। इसको लेकर कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आयुक्तालय की ओर से नोटिफिकेशन जारी करते हुए सभी कॉलेजों को निर्देश दिए गए हैं। जिसमें कहा गया कि जॉब फेयर में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को मोटिवेट किया जाए। 

(Also Read- आरयू के सेमेस्टर और नेट परीक्षा एक ही दिन, परीक्षा तिथि में बदलाव की मांग को लेकर छात्रों ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन)

400 से अधिक कंपनिया होंगी शामिल

बता दें कि इस फेयर में लगभग 400 बड़ी कम्पनियां हिस्सा लेंगी। ये कंपनियां नौकरी की तलाश कर रही युवाओं को विभिन्न सेक्टर्स में रोजगार प्रदान करवाएंगी। इसमें शामिल होने के लिए युवाओं को पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। मालूम हो कि इससे पहले भी जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में जॉब फेयर का आयोजन किया गया था। जिसमें 20 हजार से ज्यादा युवाओं का चयन हुआ था। वहीं इस बार अनुमान है कि लगभग 20 हजार युवाओं को रोजगार मिल सकेगा। बता दें कि इस मेगा जॉब फेयर के लिए युवाओं को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

उम्र सीमा 

इसके लिए युवाओं की आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। बता दें कि इस फेयर में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। वहीं शैक्षणिक योग्यता 10वीं,12वीं होनी चाहिए। साथ ही डिप्लोमा, ITI, ग्रेजुएटेड, पोस्ट ग्रेजुएटेड और अन्य किसी भी प्रकार की डिग्री प्राप्त युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

इंटरव्यू के जरिए होगा चयन

जॉब फेयर में जो कम्पनियां शामिल होंगी उनमें चयन के लिए युवाओं को इंटरव्यू देना होगी इसी के बाद चयन किया जाएगा। वहीं मेगा जॉब फेयर की ऑफिशियल वेबसाइट https://itjobfair.rajasthan.gov.in पर जाकर युवा आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आई एम जॉब सीकर ऑप्शन का चयन कर रजिस्टर एज कैंडीकेड के ऑप्शन पर जाना होगा। इसके बाद आवेदन पत्र खुलेगा जिसमें सभी जानकारी और आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकारी भरने के बाद सबमिट करना होगा। आवेदन करने के बाद इसका प्रिंटआउट अपने पास अवश्य रखें। 

(Also Read- राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल का रिजल्ट, 10वीं में 68.23 और 12वीं में 49.39% रहा परिणाम)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *