भारत जोड़ो यात्रा का आज 72 वां दिन है। लेकिन इन बीच एक सनसनीखेज खबर ने सबको हैरत में डाल दिया। दरअसल इंदौर में भारत जोड़ो यात्रा के बीच राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिला है। इस पत्र में लिखा है कि भारत जोड़ो यात्रा जब इंदौर के खालसा कॉलेज में रूकेगी तो राहुल गांधी को बम से उड़ा दिया जाएगा।
पुलिस के मुताबिक यह पत्र इंदौर के जूनी इलाके की एक मिठाई की दुकान से बरामद हुआ था। इसके बारे में दुकान के मालिक ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने इस पत्र को यहां पर छोड़ा था। जब उसने इस पत्र को देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। भारत जोड़ो यात्रा के शेड्यूल के मुताबिक 24 नवंबर को भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राहुल गांधी इस इंदौर के खालसा कॉलेज में रूक कर रात्रि विश्राम करेंगे।
पुलिस प्रशासन ने इस पत्र को छोड़ने वाले की तलाश शुरू कर दी है। इसके अलावा इसी तरह का एक और पत्र उज्जैन से भी बरामद किया गया है। डीसीपी इंटेलिजेंस इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है। साथ ही भारत जोड़ो यात्रा के सुरक्षा के लिए प्रोटोकॉल और कड़े करने का निर्देश दिया है। बता दें कि आज भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र के बालापुर से सेगांव तक निकाली गई। महाराष्ट्र से यह यात्रा मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी।