Nupur Sharma : सुप्रीम कोर्ट से मिली नूपुर शर्मा को राहत, 10 अगस्त तक गिरफ्तारी पर लगाई रोक, किसी भी राज्य की पुलिस नहीं करेगी गिरफ्तार

नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है नूपुर शर्मा (Nupur sharma) ने सुप्रीम कोर्ट से उन पर की गई तल्ख टिप्पणी के…

Nupur sharma case news

नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है नूपुर शर्मा (Nupur sharma) ने सुप्रीम कोर्ट से उन पर की गई तल्ख टिप्पणी के बाद से उनकी जान का खतरा बढ़ जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसके अलावा उन्होंने राज्यों में अपने खिलाफ दर्ज मामलों को एक साथ जोड़ने के लिए भी अपील की थी। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई की थी। जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी पर 10 अगस्त रोक लगा दी है। अब 10 अगस्त को ही सुप्रीम कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई करेगी।

नूपुर की जान को गंभीर खतरा

नूपुर शर्मा के वकील ने सुप्रीम कोर्ट से नूपुर शर्मा की जान को खतरे का हवाला देते हुए कहा कि, सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी के बाद नुपुर की जान का खतरा और ज्यादा बढ़ गया है। उन्होंने सलमान चिश्ती का जिक्र करते हुए कहा कि इस तरह के लोग नूपुर के पीछे हाथ धोकर पड़े हुए हैं, जिससे वे अलग- अलग मामलों में हाईकोर्ट तक जाने में असुरक्षित महसूस कर रही हैं।

कोर्ट ने केंद्र और राज्यों को नोटिस किया जारी

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्यों को नोटिस जारी किया और जवाब मांगा है। इसके साथ ही कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा है कि किसी भी राज्य की पुलिस नूपुर को गिरफ्तार न करे। गौरतलब है कि नूपुर शर्मा के खिलाफ पं बंगाल की पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया था और नूपुर की गिरफ्तारी के लिए तैयार हो रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *