19 अप्रैल से पहले चरण कि मतदान प्रक्रिया शुरू होगी. निर्वाचन आयोग ने मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है.
जयपुर। देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बन चुका है. 19 अप्रैल से पहले चरण कि मतदान प्रक्रिया शुरू होगी. निर्वाचन आयोग ने मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है. आज सभी पोलिंग स्टेशन के लिए पोलिंग पार्टियों रवाना कर दी गई है. राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में कुल 12 लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होंगे. जहां 114 कैंडिडेट मैदान में हैं. सुबह 7 बजे से गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर, अलवर, भरतपुर, करौली, धौलपुर, दौसा और नागौर में वोटिंग शुरू होगी. 19 अप्रैल को देशभर की 102 लोकसभा सीटों पर प्रथम चरण की वोटिंग होनी है.
2.54 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
जारी आंकड़ों के अनुसार राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों के लिए 2.54 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान प्रक्रिया सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक चलेगी. निर्वाचन विभाग के अनुसार शाम 6:00 बजे जो भी मतदाता पोलिंग बूथ कैंपस में तय समय तक पहुंचेंगे व 6:00 बजे बाद भी अपना मतदान कर सकेंगे. अर्थात अगर शाम 6:00 के दौरान भी पोलिंग बूथ पर भीड़ रहती है तो उसके बाद भी बूथ परिसर में मौजूद सभी मतदाता अपनी मतदान का प्रयोग कर सकते हैं.
कल से पहले चरण की मतदान प्रक्रिया शुरू
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार कल से पहले चरण की मतदान प्रक्रिया शुरू होगी. पहले चरण में 12 लोकसभा क्षेत्र में मतदान होगा जिसमें बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर,करौली- धौलपुर दोसा और नागौर लोकसभा क्षेत्र शामिल है. 12 लोकसभा क्षेत्र में सामान्य मतदाता की कुल संख्या 2,53,15,541 है. उनमें 1,32,89, 538 पुरुष व 1,20,25,699 महिलाएं और 304 थर्ड जेंडर मतदाता है. उनके साथ ही इन क्षेत्रों में 1,14,069 सर्विस वोटर भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे