हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक सवारियों से भरी एक बस खाई (Kullu Bus Accident) में जा गिरी, जिसमें स्कूली बच्चों समेत 16 लोगों की मौत हो गई। सुबह करीब 8 बजे यह हादसा हुआ। घटना स्थल पर बचाव कार्य जारी है। जानकारी के मुताबिक एक निजी बस कुल्लू में शैंशर से सैंज की तरफ आ रही थी। जो जंगला गांव के पास सड़क के नीचे जा गिरी। अधिकारियों ने बताया है कि बस के नीचे अभी काफी लोग दबे हुए है, जिन्हें निकालने के लिए युद्धस्तर पर बचाव कार्य हो रहा है। वहीं घायलों को पास के अस्पताल में जल्द से जल्द भर्ती कराया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरसंभव मदद की घोषणा की, जताई संवेदना
कुल्लू के इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख प्रकट किया है। इसी के साथ उन्होंने कुल्लू प्रशासन को बचाव कार्य के लिए हरसंभव मदद देने की घोषणा की है।
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने जताया दुख
हिमाचल प्रदेश में हुए इस भयावह हादसे पर लोकसभा सांसद ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘बस के घाटी में गिर जाने से बच्चों सहित कई यात्रियों की मौत से बेहद दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।‘