कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) कुछ ही देर में निर्वाचन आयोग की प्रेस कांफ्रेंस, चुनाव की तारीखों का होगा ऐलानकी आज घोषणा होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त चुनावों की तारीखों का ऐलान करेंगे। कुछ ही देर में चुनाव आयोग की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी। साल 2018 में चुनावों के नतीजों में जीडीएस ने कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई थी, क्योंकि किसी भी पार्टी को बहुमत हासिल नहीं हुआ था
लेकिन सरकार बनाने के करीब 14 महीने बाद कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी में शामिल हो गए थे। जिससे यह सरकार गिर गई थी इसके बाद भाजपा और जेडीएस ने मिलकर वहां सरकार बनाई।
बता दें कि बीते 5 सालों में कर्नाटक में तीन मुख्यमंत्री बदले गए हैं। सबसे पहले 2018 में जब कांग्रेस ने जेडीएस के साथ मिलकर सरकार बनाई तब कुमार स्वामी ने 23 मई को शपथ ली। इसके बाद बीएस येदुरप्पा 26 जुलाई 2019 को सीएम पद के रूप में कार्यभार संभाला। इसके बाद येद्दयुरप्पा ने जब सीएम पद से इस्तीफा दे दिया उसके बाद 28 जुलाई 2021 को बसवराज बोम्मई सीएम बने।