जयपुर। भारत देश का सबसे अहम राज्य जम्मू- काश्मीर में हुए प्रदेश के चुनाव के नतीजों से पहले मुख्यमंत्री का नाम सामने आ चुका है. जम्मू कश्मीर में एनसी गठबंधन को रूझानों में बहुमत मिल रहा है. ऐसे में अब देखने वाली बात यह है की क्या विधायको का दल इस नाम को लेकर राजि होंगे या नहीं. जाने कौन बनेगा सीएम…
ये बनेंगे सीएम
प्रेस वार्ता के दौरान फारूक अब्दुल्ला ने कहा की जम्मू-कश्मीर की जनता ने अपना फैसला सबको दिखा दिया है. लोगों ने यह साबित कर दिया है की जो 5 अगस्त को इंतजामात किए थे वो मंजूर नहीं है. काम बहुत करते है मुशकिलात करते है. यहां पर जो बेरोजगारी को दूर करना है. राज्य में जो मंहगाई है उसकी ओर भी देखना है. आज लेफिटीनेंटगर्वनर और चार अन्य नहीं है आज जो 90 लोग होंगे वो इनकी मुस्कुराहट को दूर करेंगे. मैं सबका शुक्रगुजार हूं की लोगों ने चुनाव में बड़ी आजादी से हिस्सा लिया. अल्लाह का शुक्र है नतीजा आपके सामने है. उमर अब्दुल्ला बनेंगे जम्मू- कश्मीर के सीएम बनेंगे.
कौन है उमर अब्दुल्ला
उमर अब्दुल्ला भारत के प्रसिद्ध नेता है वे कश्मीर के पूर्व में मुख्यमंत्री पद पर भी रह चुके है. इनका जन्म ब्रिटेन में हुआ था. इनके पिता फारूक अब्दुल्ला है. उमर अब्दुल्ला जम्मू- कश्मीर प्रदेश के सबसे युवा है.बतादें की उमर ने 5 जनवरी 2009 में कोंंग्रेस के साथ मिलकर गठबंधन की सरकार बनाई थी.