Corona Case Update : देश में बीते कई दिनों से लगातार कोरोना के मामलों में उछाल आ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के दिए हुए आंकडो़ के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में 16 हजार 167 नए मामले आए हैं। इस दौरान 15 हजार 549 लोग ठीक भी हुए हैं। मरीजों के ठीक होने की दर लगभग 98.50 प्रतिशत है। नए मामले आने के बाद अब पूरे देश में कुल मामले 4 करोड़ 41 लाख 61 हजार 899 हो गई है। दूसरी तऱफ राहत की बात है कि भारत में अभी तक कुल 4 करोड़ 34लाख 99 हजार 659 लोग ठीक भी हुए हैं। बीते 24 घंटे में 577 सक्रिय मामले बढ़े हैं।
प्रदेश में लगातार दूसरे दिन 600 मामले
प्रदेश राजस्थान की बात करें तो यहां कोरोना के बढ़ते मामले डराने वाले हैं। यहां लगातार दूसरे दिन 600 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें से सबसे ज्यादा मामले राजधानी जयपुर से आए हैं। जयपुर में बीते दिन 176 नए मामले आए हैं। दूसरे जिलों अलवर में 109, नागौर में 38, उदयपुर में भी 38, जोधपुर में 37, चित्तौड़गढ़ में 34, अजमेर में 31, भरतपुर में 25, दौसा में भी 25 मामले आए हैं। अब नए मामलों को मिलाकर प्रदेश में कुल मामलों का आंकड़ा 3438 पहुंच गया है।
देश में बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन
बीते 24 घंटे में देश में 34 लाख 75 हजार330 डोज लगी हैं। अब तक देश के लोगों को कुल 206.56 करोड़ टीके की डोज लगाई जा चुकी हैं। इनमें से 93.60 करोड़ लोगों को टीके की दूसरी डोज लगाई गई है। वहीं बूस्टर डोज की बात करें तो 10 करोड़ 88 लाख लोगों को ये डोज दी गई है।