BJP Leader Murder : कर्नाटक में भाजपा नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या के तार उदयपुर से जुड़ते नजर आ रहे हैं। दरअसल प्रवीण ने 29 जून को कन्हैया लाल ( Udaipur Tailor Murder Case ) के समर्थन में फेसबुक पर पोस्ट किय़ा था। इसमें उन्होंने एक एनिमेटेड फोटो भी शेयर की थी। जिसमें एक तरफ सिलाई मशीन के साथ व्यक्ति बैठा हुआ है। वहीं दूसरी फोटो में उस व्यक्ति का गला कटा हुआ दिखाया गया है।
प्रवीण ने इस पोस्ट ( Praveen Nettaru Facebook Post ) के साथ लिखा था कि सिर्फ राष्ट्रवादी विचारधारा का समर्थन करने पर उदयपुर में एक टेलर ( Udaipur Taipor Murder ) की हत्या कर दी गई। इस बर्बरता का आरोपियों ने वीडियो भी बना लिया। प्रवीण के इस पोस्ट को आधार बनाते हुए पुलिस इस उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड ( Kanhiya Lal Murder Case ) से जोड़ कर देख रही है। दूसरी तरफ प्रवीण की हत्या ( Praveenn Nettaru ) पर भाजपा कार्यकर्ताओं का आक्रोश चरम पर पहुंच गया है। वे लगातार कर्नाटक ( Karnataka ) में प्रदर्शन कर रहे हैं और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। और उन्हें प्रदर्शन स्थल से खदेड़ने की कोशिश भी की। लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।
आपको बता दें कि कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की बीती रात कुल्हाड़ी से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गईृ। पुलिस की दी जानकारी के मुताबिक प्रवीण नेट्टारू ( Praveen Nettaru ) भाजपा युवा मोर्चा के जिला सचिव थे। उनकी जिले के बेल्लोर इलाके में पोल्ट्री की दुकान है।
बीते मंगलवार को जब प्रवीण दुकान बंद कर घर की तरफ लौट रहे थे। तभी रास्ते में बाइक पर कुछ आए और धारदार हथियार, तलवार और कुल्हाड़ी से प्रवीण पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया और फरार हो गए। प्रवीण गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद राहगीरों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। लेकिन अस्पताल ले जाने के दौरान ही उनकी मौत हो गई।