मेघालय त्रिपुरा और नगालैंड के चुनाव के रुझान लगभग साफ हो गए हैं। त्रिपुरा और नगालैंड में भाजपा दमदार वापसी करती नजर आ रही है। भाजपा इस जीत से काफी उत्साहित है, इसे लेकर शाम 7:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय में अपना संबोधन देंगे।
#WATCH | Tripura CM and BJP candidate from Town Bardowali, Manik Saha arrives at the party office in Agartala as the party wins 15 and leads on 18 of the total 60 seats in the state.
— ANI (@ANI) March 2, 2023
CM Saha himself has won from his seat. #TripuraElection2023 pic.twitter.com/siwfo0Zwzj
वहीं मेघालय की बात करें तो यहां पर तगड़ा पेज फंसता नजर आ रहा है। यहां किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है हालांकि एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है लेकिन अब इस स्थिति में त्रिशंकु विधानसभा बनने की संभावना जताई जा रही हैं। बता दें कि मेघालय में एनपीपी 26, टीएमसी 5, बीजेपी 3, अन्य 25 सीटों पर आगे तो नगालैंड में बीजेपी+ 38, एनपीएफ 1, कांग्रेस 0, अन्य 21 सीट पर आगे है।
वहीं त्रिपुरा में बीजेपी+ 34, लेफ्ट+ 14, टीएमपी 12 सीटों पर है। उधर त्रिपुरा और नगालैंड में दमदार वापसी को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं में जश्न का माहौल बन गया है। तो मेघालय में भी एनपीपी के कार्यकर्ता जश्न में डूबे हुए हैं।
Tripura CM Manik Saha collects his winning certificate as he wins the election from the Town Bardowali constituency
— ANI (@ANI) March 2, 2023
"I am feeling good and after winning I am getting this certificate so what can be better than this," he says#TripuraElection2023 pic.twitter.com/2kEkYgPahH
त्रिपुरा में जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री माणिक साहब को इस जीत का प्रमाण पत्र भी दिया गया सर्टिफिकेट लेने के बाद उन्होंने कहा कि जीतने के बाद ये सर्टिफिकेट मिल रहा है तो बहुत अच्छा लग रहा है। मैं प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद करता हूं।
#WATCH | Supporters of CM Conrad Sangma's National People's Party welcome him and dance in celebration as the party has won 5 seats and is leading on 20 seats so far#MeghalayaElections2023 pic.twitter.com/UWTsRozLsK
— ANI (@ANI) March 2, 2023
इधर जीत से उत्साहित मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने मीडिया से कहा कि हमारी पार्टी को वोट देने के लिए हम जनता का धन्यवाद करना चाहते हैं। हमारे पास कुछ नंबर कम हैं इसलिए हम अंतिम नतीजे आने का इंतजार कर रहें। तब हम निर्णय लेंगे कि कैसे आगे बढ़ें। इस जीत की खुशी में कोनराड संगमा के आवास पर पार्टी के कार्यकर्ता जमकर जश्न मना रहे हैं।
मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधियाजनता का विश्वास और आशीर्वाद हमारी त्रिमूर्ति के साथ है और यही स्पष्ट रूप से चुनाव के नतीजों में दिख रहा है।