नई संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर केंद्र सरकार 75 रुपए का चांदी का सिक्का जारी कर रही है। 28 मई को संसद के लोकार्पण के दौरान ही ये सिक्का जारी किया जाएगा। 75 रुपए का ये सिक्का आजादी के अमृत महोत्सव के मद्देनजर जारी किया जा रहा है। लेकिन ये कोई आम सिक्का नहीं है, इसकी कई खूबियों ने इसे अपने आप में बेहद खास बना दिया है।
ये है सिक्के की खासियत
1- 75 रुपए का ये सिक्का डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स जारी करेगा।
2- इस चांदी के सिक्के को 3800 रुपये प्रति सिक्का की दर से बेचा जाएगा।
3- सिक्के की गोलाई 44 मिलीमीटर है। सिक्के का वजन 35 ग्राम है।
4- ये सिक्का 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी तांबा, 5 फीसदी निकल और 5 फीसदी जिंक से बनाया गया है।
5- 35 ग्राम के इस सिक्के में 17.5 ग्राम चांदी है।
6- सिक्के के दूसरी तरफ सेंटर पर संसद की फोटो, ऊपर हिंदी संसद संकुल और नीचे अंग्रेजी में पार्लियामेंट कॉम्प्लेक्स लिखा होगा।
7- संसद परिसर की तस्वीर के नीचे 2023 लिखा है।
8- सिक्के के बीच में अशोक स्तंभ बना हुआ है। उसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा होगा।
9- सिक्के के बाईं तरफ हिंदी में भारत, दाईं तरफ India लिखा है।
10 सिक्के के सबसे नीचे ₹75 लिखा है।
सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत हो रहा है काया पलट
बता दें कि सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत दिल्ली स्थित कईं भवनों का काया पलट किया जा रहा है। अब संसद भवन में लोकसभा का आकार मौजूदा लोकसभा से तीन गुना अधिक होगा तथा राज्यसभा का आकार भी बढ़ाया जाएगा। संसद भवन को कुल 64,500 वर्गमीटर क्षेत्र में बनाया गया है। नए संसद भवन का निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड कंपनी द्वारा करवाया जा रहा है और इसका डिजाइन एचसीपी डिजाइन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने तैयार किया है। नई संसद भवन के निर्माण के लिए भारत सरकार ने वर्ष 2019 में केंद्रीय विस्टा पुनर्विकास परियोजना शुरू की।