अक्सर हम जब भी बीमार होते हैं तो डॉक्टर कोई भी सवाल करने से पहले हमारी जीभ को देखता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि, आखिर डॉक्टर को हमारी जीभ से किसी बीमारी का पता कैसे चलता होगा। दरअसल, हमारी जीभ का बदलता रंग हमारी सेहत के बारे में बहुत कुछ कहता है। आइए आज जानते हैं कि, आपकी जीभ का रंग आपकी किस बीमारी को बताता है।
जीभ पर काले निशान पड़ना
अगर आपकी जीभ पर काले निशान दिखाई देते हैं तो इसका मतलब ये है कि आपको बैक्टीरिया या फंगस इंफेक्शन है। या फिर आप आयरन की टैबलेट का ज्यादा सेवन कर रहे हैं। आयरन के ज्यादा सेवन से भी जीभ काली पड़ जाती है।
जीभ का लाल होना
अगर आपकी जीभ लाल नज़र आती है तो इसका मतलब है कि आपके शरीर में विटामिन बी 12 की कमी है। इसके अलावा जीभ का लाल होना इंफेक्शन और फीवर के लक्षण भी दिखाता है।
जीभ का सफेद होना
अगर जीभ का कलर सफेद या उस पर सफेद धब्बे दिखें तो समझ जाना चाहिए कि ये Yeast infection के संकेत हो सकते हैं। तंबाकू का सेवन करने वालों की जीभ अक्सर सफेद हो जाती है। हल्की सफेद जीभ एनीमिया का लक्षण हो सकती है।