नई दिल्ली। सुदीप्तो सेन (Sudipta Sen) के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) 5 मई को रिलीज हुई। एक तरफ फिल्म को पश्चिम बंगाल में बैन कर दिया है। वहीं, विवादों के बीच भी फिल्म की कमाई दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। फिल्म ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 8.03 करोड़, शनिवार को 11.22 करोड़, रविवार को 16 करोड़ और सोमवार को 10.51 करोड़ रुपए की कमाई की है। अब तक यह फिल्म पहले चार दिनों में 45.76 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ 35 से 40 करोड़ रुपए के बजट में बनी है। इस फिल्म को तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में बैन कर दिया गया है।
खूब हुई माउथ पब्लिसिटी
कई विवादों के बीच ‘द केरला स्टोरी’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज देखने को मिला। फिल्म देखने के बाद कुछ लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं तो किसी ने इसे प्रोपागेंडा बता दिया। वहीं पहले दिन और दूसरे दिन फिल्म ने अच्छी कमाई कर डाली। हालांकि, अब तीसरे दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं, जिसमें शानदार उछाल देखने को मिला है।
यह खबर भी पढ़ें:-Kirti Kulhari ने कटवाए अपने घने लंबे बाल, नए लुक देखकर उड़े फैंस के होश
मध्य प्रदेश और यूपी हुई टैक्स फ्री
फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है। वहीं तमिलनाडु में फिल्म को बैन कर दिया गया है। फिल्म में अदा शर्मा, योगिना बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी लीड रोल में हैं। फिल्म एक मासूम हिंदू महिला के बारे में है, जिसे इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर किया जाता है। बाद में उसे आईएसआईएस आतंकवादी संगठन में भेज दिया गया।