Sikandar: क्या है सलमान खान का नया सरप्राइज! 27 फरवरी का फैंस को बेसब्री से इंतजार

Salman Khan New Movie Sikandar: (डेस्क के लिए संजना अग्रवाल की रिपोर्ट) सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर फैंस के बीच तगड़ा…

WhatsApp Image 2025 02 15 at 4.10.23 PM 3 | Sach Bedhadak

Salman Khan New Movie Sikandar: (डेस्क के लिए संजना अग्रवाल की रिपोर्ट) सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर फैंस के बीच तगड़ा क्रेज देखने को मिल रहा है। 2023 के बाद एक बार फिर से सलमान खान ‘सिकंदर’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे है। फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है। फिल्म की रिलीज से पहले सलमान खान की ‘सिकंदर’ मूवी का नया पोस्टर भी जारी कर दिया गया है। जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को ओर ज्यादा बढ़ा दिया है। वहीं, मूवी की रिलीज से पहले 27 फरवरी को मेकर्स फैंस को बड़ा सरप्राइज देने की तैयारी कर रहे है।

27 फरवरी को फैंस को मिलेगा बड़ा सरप्राइज

‘सिकंदर’ के प्रोडक्शन हाउस ने लिखा- ‘सभी अद्भुत फैंस के लिए, आपका धैर्य हमारे लिए बहुत मायने रखता है. सिकंदर को मिले प्यार के बाद, साजिद नाडियाडवाला के बर्थडे पर एक छोटा सा गिफ्ट। 27 फरवरी को एक बड़ा सरप्राइज आपका इंतजार कर रहा है!

फिल्म में ये स्टारकास्ट

मूवी में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल अहम किरदारों में नजर आएंगी। इसके साथ ही सुनील शेट्टी, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, चेतन्य चौधरी, सत्यराज और नवाब शाह अहम किरदारों में फिल्म की कहानी बयां करेंगे। फिल्म को लेकर फैन्स भी काफी उत्साहित हैं।

साथ ही सलमान खान को एक्शन किरदार में देखने के लिए उतावले हो रहे हैं। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। अब देखना होगा कि इस फिल्म को अगले साल ईद पर कितनी ईदी मिलती है।

इतने स्क्रीन पर हो रही रिलीज

सिकंदर का निर्माण साजिद नाडियाडवाला कर रहे हैं और इसके एआर मुरुगदास इसका निर्देशन कर रहे हैं। फिल्म सिर्फ हिंदी भाषा में 5000 स्क्रीन पर रिलीज होने जा रही है। ये अबतक सलमान खान की सबसे बड़ी रिलीज में से एक है।