Ground Report: राजधानी जयपुर से 35 किलोमीटर दूर जमवारामगढ़ के जाल सुरेटी में एक स्कूल के हालात शिक्षा विभाग द्वारा किए जाने वाले बड़े-बड़े वादों की पोल खोलते हुए नजर आ रहे हैं… यहां स्कूल के नाम पर केवल और केवल चार लोहे के एंगल के ऊपर टीन डली हुई है… सच बेधड़क के संवाददाता ने ग्राउंड पर जाकर स्कूल के हालात जाने तो स्थिति चौंकाने वाली थी।
Ground Report: ना स्कूल की जमींन…ना ही कमरा, राजधानी में कुछ ऐसे चल रही एक सरकारी स्कूल, देखिए वीडियो
Ground Report: राजधानी जयपुर से 35 किलोमीटर दूर जमवारामगढ़ के जाल सुरेटी में एक स्कूल के हालात शिक्षा विभाग द्वारा किए जाने वाले बड़े-बड़े वादों…
