नई दिल्ली। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत से बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। कंगना द्वारा दी गई शिकायत के मुताबिक, वह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंची थी, जहां से उन्हें दिल्ली रवाना होना था। सिक्योरिटी चेक इन के बाद जब वह बोर्डिंग के लिए जा रही थी तो एलसीटी कुलविंदर कौर (CISF यूनिट चंडीगढ़ एयरपोर्ट) ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद अभिनेत्री के साथ यात्रा कर रहे शख्स मयंक मधुर ने कुलविंदर कौर को थप्पड़ मारने की कोशिश की। आरोपी CISF कर्मी को हिरासत में ले लिया गया है।
कंगना रनौत ने दिल्ली पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में सीआईएसफ की महानिदेशक नीना सिंह को इस घटना की सूचना दी। कंगना ने दावा कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कर्टन एरिया में कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने उनसे बहस की और उन्हें थप्पड़ मारा। हालांकि, इसके बाद सिपाही कुलविंदर कौर को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। साथ ही चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।