जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज सीकर दौरे पर रहेंगे. सीएम आज रैवासा पीठ के 18 वें पीठाधीश्वर की चादरपोशी कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्रस्तावित दौरे के अनुसार सीएम भजनलाल शर्मा 1:30 सीकर पहुंचेंगे. इसके बाद भी सड़क मार्ग से रैवासा धाम जाएंगे और नए पीठाधीश्वर राजेंद्र दास महाराज के चादरपोशी कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम के बाद सीएम 3 बजे तारपुरा हवाई पट्टी सीकर से नई दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.
बाबा रामदेव और धीरेंद्र शास्त्री भी रहेंगे मौजूद
आपको बता दे रैवासा पीठ के नए पीठाधीश्वर की चादरपोशी कार्यक्रम में देशभर के संत-महंत शामिल होंगे. योग गुरु स्वामी बाबा रामदेव और बागेश्वर धाम महंत धीरेन्द्र शास्त्री भी सीएम भजनलाल शर्मा के साथ मौजूद रहेंगे. इस दौरान कई विधायक और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे.
राघवाचार्य महाराज का हो गया था निधन
30 अगस्त को रैवासा पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी राघवाचार्य महाराज का निधन हो गया था, जिसके बाद राघवाचार्य महाराज के वसीयतनामा के अनुसार राजेंद्र दास महाराज को नया पीठाधीश्वर बनाया गया है. इसी को लेकर आज रैवासा पीठ में चादरपोशी कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. इसके लिए मंदिर क्षेत्र में डेढ़ बीघा का पंडाल लगाया गया है.