टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन के शेयरों ने भारी मुनाफा दिया है। इस कंपनी के शेयरों में 20 साल पहले निवेश करने वाले लोगों को करोड़पति बना दिया है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन अब टाइटन के शेयरों पर बुलिश है। ब्रोकरेज हाउस ने टाइटन के शेयरों को ओवरवेट रेटिंग दी है और कंपनी के शेयरों के लिए 3000 रुपए का टारगेट दिया है। ये कहा जा सकता है कि टाइटन के शेयरों में 25 प्रतिशत तक का उछाल आ सकता है। टाइटन के शेयर गुरुवार 16 मार्च को 2451 रुपए पर बंद हुए हैं।
यह खबर भी पढ़ें:-चैत्र नवरात्रा पर रेलवे ने दिया भक्तों को बड़ा तोहफा, जारी किया ऐसा टूर पैकेज, जानिए पूरी डिटेल्स
1 लाख रुपए के बने 16 करोड़
टाइटन कंपनी के शेयर 16 मई, 2003 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज मं 3.05 रुपए पर थे। अगर किसी व्यक्ति ने साल 2003 में टाइटन के शेयरों में 1 लाख रुपए लगाए होते तो उसे कंपनी के 32,786 शेयर मिलते। टाइटन ने जून में 1:1 के रेशियों में बोनस शेयर दिया है। यानी कंपनी ने हर शेयर पर 1 बोनस स्टॉक दिया है। ऐसे में 1 लाख रुपए लगाने वाले व्यक्ति के पास टेबल 65572 शेयर होते हैं। टाइटन के शेयर 16 मार्च 2023 को बीएसई में 2451 रुपए पर बंद हुए हैं। ऐसे में मौजूद समय में शेयरों की कुल वैल्यू 16.07 करोड़ रुपए होती है।
यह खबर भी पढ़ें:-गरीब परिवारों को मिलेगी वित्तीय मदद, सरकार ने शुरू की नई योजना
10 साल में शेयरों पर 1000% का रिटर्न
टाइटन कंपनी के शेयर लगातार आसमान छूते जा रहे हैं। टाइटन के शेयर 21 जून, 2013 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 222.50 रुपए के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 16 मार्च, 2023 को बीएसई में 2451 रुपए पर बंद हुए हैं। टाइटन कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में 1000 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। टाइटन के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2790 रुपए है। वहीं कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1827.15 रुपए है। टाइटन के शेयर ने पिछले 5 साल में 175 % का रिटर्न दिया है। हम केवल यहां पर शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दे रहे हैं निवेश करना ना करना आपके विवेक पर निर्भर है।