जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Zen Technologies Limited) के शेयर ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। हाल ही में इस कंपनी को सशस्त्र बलों से 127 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। कंपनी ने शुक्रवार को यह सूचना दी है। बता दें कि यह शेयर शुक्रवार को 2.22 फीसदी की गिरावट के साथ 301.65 रुपए के स्तर पर बंद हुआ है।
यह खबर भी पढ़ें:-5 दिनों में अचानक 35 % चढ़ गया ये शेयर, खुशी से झूम उठे निवेशक, कंपनी का मार्केट कैप 190 करोड़ पहुंचा
जानिए इस शेयर की प्राइस हिस्ट्री
जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर ने पिछले 8 साल में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस अवधि के दौरान यह शेयर 55 रुपए से उछलकर 301.65 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है। अगर किसी निवेशक ने इस दौरान इस शेयर पर एक लाख रुपए का दांव खेला होता है, तो आज वह 6 लाख रुपए का मालिक होता। वहीं पिछले एक महीनें में इस शेयर ने 13.64 % का तकड़ा रिटर्न दिया है।
कंपनी ने कही ये बड़ी बात
जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Zen Technologies Limited) के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर अशोक अतलुरी ने कहा है कि भारतीय सरकार अब सशस्त्र बलों में सिम्युलेटर को बड़ी तेजी से अपना रही है। यह सितंबर 2021 में जारी सिम्युलेशन रुपरेखा के अनुसार है। इस कंपनी का कारोबार रक्षा क्षेत्र में उपकरण बनाने से जुड़ा हुआ है।