शेयर मार्केट में कुछ शेयर अपने निवेशकों को शॉर्ट टर्म में ही मालामाल बना देते है। वहीं लिस्टेड कंपनी टिप्स फिल्म (Tips Films) के स्टॉक में बुधवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। मंगलवार को यह स्टॉक बीएसई इंडेक्स पर 439.40 रुपए पर बंद हुआ है। इस कंपनी के शेयर पिछले 5 दिनों में 31.85 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। बता दें कि टिप्स फिल्म के शेयरों में यह तेजी तिमाही रिपोर्ट के बाद देखने को मिली है।
यह खबर भी पढ़ें:-SBI ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, 2 दिन बाद करेगा ये बड़ा बदलाव, चुकाना होगा ज्यादा पैसा!
जानिए दिसंबर तिमाही के आंकड़े
शेयर मार्केट को दी गई सूचना के अनुसार, दिसंबर तिमाही में टिप्स फिल्म कंपनी का कुल परिचालन आय 1,285.72 लाख रुपये रहा है। इससे पहले सितंबर तिमाही में यह 1,541.02 लाख रुपये था। वित्त वर्ष 2022 में सितंबर तिमाही तक परिचालन आय 3,945.07 लाख रुपए रहा था। टिप्स फिल्म का सितबंर तिमाही में 406.07 लाख रुपए था।
वहीं दिसंबर तिमाही में कंपनी के मुनाफ में गिरावट देखने को मिली है और यह 261.01 लाख रुपये रह गया है जो सितबंर तिमाही में 406.07 लाख रुपए था। वहीं दिसंबर तिमाही में टिप्स फिल्म कंपनी का लाभ घटकर 1,024.71 लाख रुपये रह गया, जो सितंबर तिमाही में 1,134.95 लाख रुपये था। टैक्स का भुकतान करने के बाद शुद्ध लाभ 724.71 लाख रुपये रहा है।
जानिए कंपनी के शेयरों की प्राइस हिस्ट्री
टिप्स फिल्म लिमिटेड (Tips Films Ltd) के शेयरों ने पिछले कुछ महीनों में अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। हालांकि कंपनी के शेयर साल YTD में 1.72% गिरा है। पिछले एक साल में यह शेयर 15 फीसदी बढ़ा है। पिछले 5 दिनों में इस कंपनी के शेयरों में 35 फीसदी की तेजी आई है। इसका 52 वीक का हाई 682 रुपए और सबसे लो प्राइस 296.90 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप 190 करोड़ रुपए है।