6 महीने में इस कंपनी ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न, बोनस शेयर के साथ करेगी स्टॉक स्प्लिट, निवेशक हुए मालामाल

Rehtan TMT Limited : शेयर बाजार में सोच-समझकर निवेश करना आपको कई गुणा रिटर्न दिलावा सकता है। ऐसी ही एक मल्टीबैगर शेयर है जिसने अपने…

image 2023 02 27T191144.656 | Sach Bedhadak

Rehtan TMT Limited : शेयर बाजार में सोच-समझकर निवेश करना आपको कई गुणा रिटर्न दिलावा सकता है। ऐसी ही एक मल्टीबैगर शेयर है जिसने अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है, इस शेयर का नाम रेहतन टीएमटी लिमिटेड (Rehtan TMT Limited) है। पिछले छह महीनों में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 636.69 फीसदी का तकड़ा रिटर्न दिया है। कंपनी अब अपने निवेशकों को बोनस शेयर के साथ ही स्टॉक स्प्लिट का तोहफा भी देने जा रही है। इसके लिए रेहतन टीएमटी लिमिटेड ने अपने रिकॉर्ड डेट में बदलाव कर 10 मार्च कर दिया है। बता दें कि इससे पहले बोर्ड की बैठक में कंपनी ने 31 जनवरी को रिकॉर्ड डेट तय किया था। कंपनी के शेयर कल मतलब सोमावार को तेजी के साथ 489.90 पर बंद हुए है।

image 249 | Sach Bedhadak

बोनस शेयर बांटेगी कंपनी
रेहतन टीएमटी लिमिटेड (Rehtan TMT Limited) के बोर्ड ने अपने शेयरों को 1:10 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की थी। मतलब अब प्रत्येक को 10 शेयरों के बांटा जायेगा। इसके रिकॉर्ड डेट पर निवेशकों को 11:4 के रेशियों में बोनस शेयर बांटने की घोषणा भी की है। मतलब कंपनी 4 इक्विटी शेयरों के लिए निवेशकों को 11 बोनस शेयर जारी करेगी। इससे पहले, कंपनी ने 31 जनवरी, 2023 को स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा की थी।

image 248 | Sach Bedhadak

6 महीने में 66.50 रुपए से बढ़कर 489.90 रूपए पर पहुंचा यह शेयर

बता दें कि इस कंपनी का कारोबार आयरल एंड स्टील कंपनी से जुड़ा हुआ है। इस कंपनी ने पिछले छह महीनों में अपने निवेशकों को 636.69 फीसदी का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। इस अवधि के दौरान कंपनी के शेयर का भाव 66.50 रुपये से बढ़कर 489.90 रुपये हो गया। अगर किसी निवेशक ने 6 माह पहले इस कंपनी में 1 लाख का निवेश किया होता, तो आज उसकी रकम बढ़कर 7.30 लाख रुपए हो जाती। रेहतन टीएमटी बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड एक एसएमई स्टॉक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *