बुधवार को शेयर बाजार में टाटा ग्रुप के कई स्टॉक तेजी के साथ बंद हुए है, जो बिकवाली के दबाव में रहे है। इस शेयर का नाम टाटा केमिकल्स लिमिटेड (Tata Chemicals Limited) है। यह शेयर में बुधवार को 0.97 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,011.80 रुपए के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि टाटा केमिकल्स के शेयर को लेकर ब्रोकरेज जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज ने लोगों को निवेश करने की सलाह दी है।
टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज की रिपोर्ट के अनुसार इस शेयर का आउटलुक पॉजिटिव है। वहीं सलाह देते हुए ब्रोकरेज ने इसे खरीदने की सलाह दी है। इसके साथ इस शेयर के टारगेट प्राइस 1,201 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज ने बयान में कहा है कि कंपनी ने इनैलास्टिक डिमांड, बेहतर वसूली और लागत प्रबंधन की वजह अच्छी कमाई दर्ज की है।
इसके अलावा कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने टाटा केमिकल्स लिमिटेड के लिए 1210 रुपए के पार टारगेट प्राइस तय किया है। आकड़ों को देखें तो वर्तमान में यह शेयर 1,011.80 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि यह शेयर के 52 सप्ताह के उच्च स्तर 1214.65 रुपए से 17.52 फीसदी से कम है।
कंपनी का राजस्व बढ़कर 4,148 करोड़ रुपए हुआ
बता दें कि दिसंबर तिमाही में टाटा केमिकल्स का सालाना आधार पर राजस्व 32 फीसदी बढ़कर 4,148 करोड़ रुपये हो गया। वहीं EBITDA 69.10 फीसदी बढ़कर 922 करोड़ रुपये पर पहुंचा। आकड़ों की देखें तो दिसंबर तिमाही में टाटा केमिकल्स को शुद्ध लाभ 21.42 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 425 करोड़ रुपये हो गया।