छोटी सी दुकान से शुरुआत.. अब टाटा कंज्यूमर उसी कंपनी में कर रही अरबो की हिस्सेदारी की तैयारी!

टाटा ग्रुप की एफएमसीजी कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स नमकीन भुजिया और मिठाई रिटेल चेन कंपनी हल्दीराम में हिस्सेदारी खरीद सकती है। रॉयटर्स के मुताबिक, टाटा कंज्यूमर हल्दीराम में हिस्सेदारी खरीदने के लिए भी बातचीत कर रही है।

thumbnail 35 | Sach Bedhadak

Tata – Haldiram: टाटा ग्रुप की एफएमसीजी कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स नमकीन भुजिया और मिठाई रिटेल चेन कंपनी हल्दीराम में हिस्सेदारी खरीद सकती है। रॉयटर्स के मुताबिक, टाटा कंज्यूमर हल्दीराम में हिस्सेदारी खरीदने के लिए भी बातचीत कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा कंज्यूमर हल्दीराम में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीद सकती है।

डील से CEO का इनकार

रॉयटर्स की खबर के मुताबिक हल्दीराम ने इस हिस्सेदारी को बेचने के लिए 10 अरब डॉलर का वैल्यूएशन मांगा है। हालांकि, टाटा कंज्यूमर का मानना है कि हल्दीराम द्वारा मांगी गई वैल्यूएशन बहुत अधिक है।

अगर टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स यह डील करने में सफल रहती है तो उसे पेप्सी, बीकानेर और रिलायंस रिटेल जैसी कंपनियों से मुकाबला करने में मदद मिलेगी।

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के प्रवक्ता ने सौदे की अफवाहों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। हल्दीराम के सीईओ कृष्ण कुमार चुटानी ने भी डील पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।

विदेशों तक है हल्दीराम की पहचान

नमकीन भुजिया और मिठाई के मामले में हल्दीराम की पहुंच घर-घर तक पहुंच है। हल्दीराम के देशभर में 150 से ज्यादा रेस्टोरेंट हैं जहां मिठाइयां और कई तरह के व्यंजन मिलते हैं।

देश के नमकीन बाजार के 13 फीसदी हिस्से पर हल्दीराम का ने कब्जा कर रखा है। एक अनुमान के मुताबिक, देश में नमकीन भुजिया बाजार का बाजार 6 अरब डॉलर के करीब है। हल्दीराम सिंगापुर और अमेरिका जैसे देशों में भी मौजूद है।

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर में बढोत्तरी

प्राइवेट इक्विटी फर्म बेन कैपिटल भी हल्दीराम में 10 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी कर रही है। इस खबर के सामने आने के बाद टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। टाटा कंज्यूमर 2.37 फीसदी की बढ़त के साथ 866 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

टाटा ग्रुप खरीदना चाहता था बिसलेरी

बीकाजी फूड्स जैसी नमकीन निर्माता कंपनी पहले से ही शेयर बाजार में सूचीबद्ध है। इससे पहले टाटा ग्रुप मिनरल वाटर कंपनी बिसलेरी को भी खरीदना चाहता था लेकिन डील सफल नहीं हो सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *