इस आईपीओ ने बाजार में की धमाकेदार एंट्री, पहले दिन निवेशकों को 46% का फायदा

Shree Marutinandan Tubes IPO Listing : श्री मारूति नंदन ट्यूब्स आईपीओ ने शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री की है। कंपनी का यह शेयर 200 रुपए…

IPO 01 22 | Sach Bedhadak

Shree Marutinandan Tubes IPO Listing : श्री मारूति नंदन ट्यूब्स आईपीओ ने शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री की है। कंपनी का यह शेयर 200 रुपए पर लिस्ट हुआ है। जिस वजह से निवेशकों को एक शेयर पर 39 फीसदी का फायदा हुआ है। श्री मारूति नंदन ट्यूब्स आईपीओ का प्राइस बैंड 143 रुपए प्रति शेयर था। बता दें कि प्री लिस्टिंग सेशन में यह शेयर अच्छा प्रदर्शन कर रहा था।

यह खबर भी पढ़ें:– साल 2024 के पहले आईपीओ ने किया कमाल, पहले दिन निवेशकों को हुआ 4 लाख रुपए का फायदा

5 फीसदी का लगा अपर सर्किट
इस आईपीओ को लिस्टिंग के एक मिनट के अंदर ही कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया है। जिसके बाद शेयरों का भाव 210 रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। मतलब निवेशकों को अबतक 46 फीसदी का मुनाफा हो चुका है। बता दें कि कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और भारतीय स्टॉक एक्सचेंज पर हुई है।

image 16 | Sach Bedhadak

निवेशकों ने खूब लगाया पैसा
बता दें कि श्री मारुतिनंदर ट्यूब्स आईपीओ को निवेशकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉस मिला था। IPO आखिरी दिन 47.16 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। रिटेल कैटगरी में आईपीओ 59.71 गुना सब्सक्राइब किया गया था। जबकि अन्य कैटगरी में 32.67 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। आईपीओ का साइज 14.20 करोड़ रुपए का था।

72 गुना सब्सक्राइब हुआ था IPO
यह आईपीओ 12 जनवरी से 16 जनवरी 2024 तक ओपन था। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 143 रुपए प्रति शेयर तय किया था। खुदरा निवेशक के लिए लॉट साइज 1000 शेयरों का बनाया गया था। जिसकी वजह से एक निवेशक को कम से कम 1,43,000 रुपए का दांव लगाना पड़ा। आईपीओ के बाद प्रमोटर्स की कंपनी में कुल हिस्सेदारी 82 प्रतिशत से घटकर 58.30 प्रतिशत हो गई है।