शारिका एंटरप्राइजेज (Sharika Enterprises) के शेयरों में पिछले कुछ दिनों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन इस शेयर पर एक बार फिर से अपर सर्किट लग गया है। हालांकि यह शेयरे 16 मई को 7.80 रुपए के स्तर पर बंद हुआ है लेकिन बीएसई पर यह सुबह 9.36 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। यह तीसरा दिन है जब इस स्टॉक में तेजी आई है। पिछले पांच दिनों में यह शेयर 66.55% चढ़ चुका है और महीनेभर में इसमें 70% की तेजी आई है। इसका 52 वीक में सबसे हाई लेवल 14.80 रुपए है और सबसे लो लेवल 4.21 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप 40.53 करोड़ रुपए हो गया है।
यह खबर भी पढ़ें:- टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयर खरीदने के लिए टूट पड़े निवेशक, 52 वीक के हाई पर पहुंचा स्टॉक
इस वजह से कंपनी के शेयरों में आई तेजी
शारिका एंटरप्राइजेज के शेयरों में अचानक तेजी का कारण कंपनी से जुड़ी एक पॉजिटिव खबर है। कंपनी को एलएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से ऑर्डर मिला है। कंपनी ने कहा है कि इस प्रोजेक्ट के तहत 2000 किमी के लिए OPGW के तहत आपूर्ति की जायेगी। कंपनी की रिपोर्ट की मानें तो यह प्रोजेक्ट 24.69 करोड़ रुपए का है। इस प्रोजेक्ट को 6 महीने में पूरा होगा।
शेयर की प्राइस हिस्ट्री
शारिका एंटरप्राइजेज के शेयरों ने पिछले पांच दिनों में 66.55% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वहीं महीनेभर में इस स्टॉक में 66% की बढ़ोतरी हुई है। वहीं पिछले एक साल में 21.01% और बीते पांच सालों में 19.86% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि पिछले तीन साल में अपने निवेशकों को 210% का शानदार रिटर्न दिया है।
जानिए क्या काम करती है कंपनी?
शारिका एंटरप्राइजेज लिमिटेड बिजली उत्पादन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर में इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट कंस्ट्रक्शन (EPC) सेवाएं देती है। इसके साथ ही शारिका बुनियादी ढांचे, बिजली, तेल और गैस आदि जैसे प्रमुख क्षेत्रों में महत्वपूर्ण जरूरतों को पूरा करती है। शारिका अर्थव्यवस्था के मुख्य, उच्च प्रभाव वाले क्षेत्रों में लगी हुई है और हमारी एकीकृत क्षमताएं सुनिश्चित करती हैं कि हम ‘डिजाइन टू डिलीवर’ के आदर्श वाक्य पर कायम हैं।