टाटा मोटर्स के शेयरों में पिछले एक महीने में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शेयर मंगलवार यानी 20 जून को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में 52 सप्ताह का नया हाई लेवल बनाया है। कंपनी का शेयर आज 3 फीसदी की तेजी से 583.05 रुपए पर पहुंच गया है। कंपनी के शेयरों में 52 सप्ताह का हाई लेवल 583.95 रुपए है और 52 सप्ताह का सबसे लो लेवल 375.20 रुपए है। वहीं कंपनी का मार्केट कैप 203843 करोड़ रुपए है।
यह खबर भी पढ़ें:- 1500 रुपए के पार जाएगा टाटा ग्रुप का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, 40 फीसदी का होगा मुनाफा
52 सप्ताह के हाई पहुंचा टाटा मोटर्स का शेयर
टाटा ग्रुप की कंपनी का शेयर अपने 52 सप्ताह के हाई के करीब पहुंच गया हैं। टाटा मोटर्स का यह शेयर 3 फरवरी 2015 को 606 रुपए पर था। टाटा मोटर्स ने 6 साल में पहली बार अपने निवेशकों को डिविडेंड देना रिकमंड किया है। टाटा मोटर्स ने फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 29 जुलाई 2003 तय की है।
1 साल में कंपनी के शेयरों आया 47 फीसदी का उछाल
टाटा मोटर्स के शेयरों में पिछले एक साल में 47 फीसदी के करीब उछाल आया है। बता दें कि 21 जून 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 397.60 रुपए के भाव था, जो 20 जून 2023 को बढ़कर 580 रुपए के पार पहुंच गया है।
YTD में यह शेयर इस साल में 48 फीसदी तक चढ़ चुका है। वहीं पिछले 6 महीने में यह शेयर 44.82% तक बढ़ चुका है। पिछले एक महीने में टाटा मोटर्स का शेयर 11.59% तक बढ़ चुका है। मार्च 2023 की तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 20142.13 करोड़ रुपए रहा है और कंपनी को 2695.56 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है।