Multibagger Stocks : शेयर मॉर्केट में पिछले 2 दिनों के दौरान निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है, लेकिन इस दौरान रेलवे स्टॉक IRFC के शेयरों की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। भारतीय रेलवे का स्टॉक कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन 0.56% बढ़ा है। पिछले 5 दिनों में यह शेयर 26.09% बढ़ चुका है। बता दें कि वर्तमान में इस शेयर की कीमत 45 रुपए से कम है। आईआरएफसी के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 48.30 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 20.80 रुपए है। 58,416 करोड़ रुपए है।
यह खबर भी पढ़ें:-रोज 100 रुपए का निवेश कर बने करोड़पति, यहां इंवेस्ट करने पर मिलेगा सबसे ज्यादा रिटर्न
5 दिन में 26.09% की जबरदस्त तेजी
इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRFC) के शेयर गुरुवार और शुक्रवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। पिछले पांच दिनों में यह शेयर 26.09% तक बढ़ चुका है। हालांकि, इस लेवल पर पहुंचने के बाद आईआरएफसी के शेयरों में मामूली गिरावट भी दर्ज की गई है। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन भी यह स्टॉक 0.56% बढ़ा है। बीते कुछ दिनों से यह शेयर रॉकेट बना हुआ है।
1 साल में पैसा डबल
YTD में इस साल इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड का शेयर 36.63% तक बढ़ चुका है। सालभर में इस शेयर ने अपने निवेशकों के पैसे का डबल कर दिया है, बता दें कि 5 अगस्त 2022 को यह स्टॉक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 21.25 रुपए पर था। जो 5 अगस्त 2023 को बढ़कर बीएसई पर 44 .95 रुपए पर पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान 111.53% की बढ़ोतरी हुई है। बीते एक साल में इस शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। इसके पीछे का बड़ा कारण है कि सरकार के द्वारा खर्च किए जा रहे पैसे हैं। वंदे भारत ट्रेन आदि के वर्क ऑर्डर की वजह से कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी आई है।