शेयर बाजार में सोच-समझकर निवेश किया गया धन आपको कई गुणा रिटर्न दिला सकता है। वहीं गलत शेयर पर दांव लगाने पर भारी नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता है। बता दें कि अनिल अंबानी की रिलायंस पावर के शेयर में सोमवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली है। वहीं BSE पर मंगलवार को यह शेयर 0.25 फीसदी गिरावट के साथ 10.50 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। 2 मार्च 2023 को शेयर भाव 9.72 रुपये के स्तर तक नीचे गिर गया था। यह 52 वीक का सबसे लो है। बता दें कि इस कंपनी का मार्केट कैप 4,026.55 करोड़ रुपये है।
यह खबर भी पढ़ें:-Multibagger Stocks : 1024 रुपए तक पहुंच सकता है इस कंपनी का टारगेट प्राइस, ब्रोकरेज अब भी हैं बुलिश
जानिए रिलायंस पावर लिमिटेड की प्राइस हिस्ट्री
इस कंपनी के शेयर ने बीते एक माह में 6.19 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है। बीते कुछ साल में इस शेयर में लगातार गिरावट देखी जा रही है। पिछले 6 महीनों में इस शेयर में 44.62 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। इस अवधि के दौरान यह शेयर 19.5 रुपए से गिरकर 10.50 के स्तर तक लुढ़क गए है। वहीं पिछले एक साल में यह शेयर 23.47 फीसदी की गिरावट आई है।
270 रुपए से गिरकर 10 रुपए पर लुढ़का यह शेयर
बता दें कि 29 फरवरी 2008 को यह शेयर 270 रुपए तक पहुंच गया था। इस अवधि के दौरान इस शेयर पर जिन निवेशकों ने एक लाख रुपए का दांव लगाया होता। वर्तमान में उनकी रकम घटकर 3800 रुपए हो गई है। बीते 15 सालों में यह शेयर 99 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है। इस शेयर ने अपने निवेशकों को कंगाल कर दिया है। दिसंबर तिमाही खत्म होने के बाद रियायंस पावर का घाटा बढ़कर 291.54 करोड़ रुपये हो गया।