Magellanic Cloud Limited : शेयर बाजार में सोच-समझकर निवेश किया गया धन आपको कई गुणा रिटर्न दिला सकता है। ऐसा ही एक स्मॉलकैप कंपनी का शेयर है जिसने अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। इस शेयर का नाम मैजलैनिक क्लाउड लिमिटेड (Magellanic Cloud Limited) है। यह कंपनी अपने निवेशकों को 4:1 के रेशियों में बोनस शेयर दे रही है। इसका मतलब है कि कंपनी हर एक शेयर पर 4 बोनस शेयर देगी।
मैजलैनिक क्लाउड लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट की घोषणा कर दी है। बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार मार्केट कैप लगभग 1560 करोड़ रुपए है। इस कंपनी के शेयरों ने पिछले कुछ सालों में अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है।
शार्ट टर्म में 1 लाख के बना दिए 14 लाख रुपए
मैजलैनिक क्लाउड लिमिटेड (Magellanic Cloud Limited) के शेयर 12 नवंबर 2021 को बीएसई में 38.90 रुपये पर थे। 10 मार्च 2023 को इस कंपनी के शेयर 582.85 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहे है। आकड़ों की देखें तो इस कंपनी के शेयरों ने इस अवधि के दौरान 1400 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। यदि किसी निवेशक ने नवंबर 2021 में मैजलैनिक क्लाउड लिमिटेड के शेयरों पर एक लाख रुपए का दांव खेला होता तो आज वह 15 लाख के करीब का मालिक होता।
अबतक 14,471 फीसदी का दिया तकड़ा रिटर्न
मैजलैनिक क्लाउड लिमिटेड (Magellanic Cloud Limited) के शेयरों ने पिछले 8 साल में अपने निवेशकों को 14,471 फीसदी का मल्टीबगैर रिटर्न दिया है। बता दें कि 22 जनवरी 2015 में बीएसई में 582 रुपए पर बंद हुए है। अगर किसी निवेशक ने शुरुआत में कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये दांव लगाया होता तो आज वह 1.50 करोड़ रुपये का मालिक होते।